सार

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से मोदी के जरिये गूंजेंगे आपके विचार। PMO ने देश की जनता से सुझाव और विचार मांगे हैं; जो भारत के सर्वांगीण विकास में आएं काम। अंतिम तारीख-14 अगस्त, रात 11.45 बजे तक है।

नई दिल्ली. भारत अपनी आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा है। इस बार लाल किले से प्रधानमंत्री के भाषणों में एक नई बात होने जा रही है। प्रधानमंत्री के भाषण में इस बार देश की जनता के सुझाव और विचार भी शामिल किए जाएंगे। इसके लिए PMO ने 14 अगस्त, रात 11.45 बजे तक लोगों से सुझाव और विचार आमंत्रित किए हैं।

https://t.co/UCjTFU30XV

ऐसे दे सकते हैं सुझाव विचार
इसके लिए आपको www.mygov.in की वेबसाइट पर जाना होगा। इसमें आपको नीचे दिख रहा बॉक्स नजर आएगा।


इसमें Login to Participate पर क्लिक करके पर यह बॉक्स खुलेगा। इसके जरिये आप लॉगइन करके अपने विचार या सुझाव दे सकते हैं।