अब 20 जनवरी को पीएम स्कूली छात्रों को देंगे गुरुमंत्र, विपक्ष के विरोध के बाद कार्यक्रम में बदलाव

Published : Jan 02, 2020, 07:49 AM IST
अब 20 जनवरी को पीएम स्कूली छात्रों को देंगे गुरुमंत्र, विपक्ष के विरोध के बाद कार्यक्रम में बदलाव

सार

परीक्षा से पूर्व छात्रों से बात करने और उन्हें गुरुमंत्र देने के लिए पीएम मोदी का कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा अब 20 जनवरी को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होगा। बताया जा रहा कि विपक्ष के विरोध और त्योहारों के मद्देनजर इस कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पहले कार्यक्रम 16 जनवरी को आयोजित होने वाला था। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जनवरी को स्कूली छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी को 16 जनवरी को छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा करनी थी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बुधवार रात एक बयान जारी कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव की जानकारी दी। 

त्योहारों के कारण बदली तारीख 

मंत्रालय के मुताबिक ओणम, मकर संक्रांति, पोंगल व लोहड़ी के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा पर चर्चा की तारीख में बदलाव किया गया है। विपक्ष पीएम मोदी के 16 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा का विरोध कर रहा था। इसी दिन पोंगल है, जो तमिलनाडु का महत्वपूर्ण त्योहार है।

डीएमके ने पीएम के कार्यक्रम का हवाला देते हुए पोंगल पर तमिलनाडु शिक्षा विभाग के सर्कुलर की निंदा की थी। विभाग ने कहा था कि छात्र घर पर भी इंटरनेट पर बातचीत देख सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं और सालाना परीक्षा से पहले विद्यार्थियों के साथ यह चर्चा करते हैं।

कार्यक्रम में शामिल होंगे चयनित छात्र 

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने परीक्षा पर चर्चा को लेकर छात्रों के बीच एक निबंध प्रतियोगिता भी रखी है। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रविष्टियां ऑनलाइन तरीके से भेजी हैं। निबंध प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को प्रधानमंत्री के साथ इस परिचर्चा में भाग लेने का अवसर मिलेगा। 

2018 में पीएम ने पहली बार किया था कार्यक्रम

प्रधानमंत्री ने छात्रों के लिए परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम पहली बार 16 फरवरी 2018 में शुरू किया गया था। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मुताबिक परीक्षा पर चर्चा का यह कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में तय किया गया है। चयनित छात्रों एवं अध्यापकों को यहां प्रधानमंत्री के साथ परिचर्चा में शामिल किया जाएगा। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़