LoC पर पाकिस्तानी घुसपैठियों की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में शहीद हो गए देश के 2 जवान

Published : Jan 01, 2020, 07:53 PM IST
LoC पर पाकिस्तानी घुसपैठियों की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में शहीद हो गए देश के 2 जवान

सार

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप बुधवार को भारी संख्या में हथियारों से लैस पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप बुधवार को भारी संख्या में हथियारों से लैस पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए। हालांकि, सेना ने नए साल पर घुसपैठ की इस कोशिश को नाकाम कर दिया गया।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि घुसपैठियों को अल सुबह खारी थरयाट जंगल में उस समय रोका गया जब वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर और एक जनवरी की दरम्यानी रात नौशेरा सेक्टर के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई।

दो जवान हुए शहीद

जम्मू में भारतीय सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने एक बयान में बताया, ''नौशेरा सेक्टर में घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो सैनिक शहीद हो गए।''

अधिकारी ने शहीद सैनिकों की पहचान नायक सावंत संदीप रघुनाथ (29) और राइफलमैन अर्जुन थापा मगर (25) के रूप में की। सावंत महाराष्ट्र के सतारा जिले के मुंडे-करहड़ गांव के रहने वाले थे। वह अपने पीछे पत्नी स्मिता सावंत को छोड़ गए हैं।

आतंकवादियों तिविधि की मिली थी सूचना

मगर (25) नेपाल के गोरखा जिले के रिप गांव के रहने वाले थे और वह अपने पीछे माता-पिता को छोड़ गए हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने बताया, ''नायक रघुनाथ और राइफलमैन मगर बहादुर, अत्यधिक प्रेरित और निष्ठावान सैनिक थे। राष्ट्र उनके परम बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा।''

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सेना ने तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि घुसपैठियों ने सैनिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी और भीषण मुठभेड़ के दौरान दो जवान शहीद हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि इलाके में बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार 2018 में जम्मू-कश्मीर में आतंक विरोधी अभियानों के दौरान 83 सुरक्षा बलों ने अपनी कुर्बानी दी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला