रामविलास पासवान की बरसी पर पीएम मोदी ने लिखा भावुक पत्र, बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर कही बड़ी बात

Published : Sep 12, 2021, 11:05 AM IST
रामविलास पासवान की बरसी पर पीएम मोदी ने लिखा भावुक पत्र, बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर कही बड़ी बात

सार

पीएम मोदी ने चिराग पासवान से फोन पर बात भी की है। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में स्वर्गीय पासवान को याद करते हुए उनको सामाजिक न्याय का मसीहा, बिहार का गौरव बताया है। 

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की बरसी पर पीएम मोदी ने भावुक संदेश लिखकर उनको याद किया है। पीएम के संदेश को स्वर्गीय पासवान के सुपुत्र चिराग पासवान ने ट्वीट कर आभार जताते हुए प्रशंसा की है। पीएम मोदी ने चिराग पासवान से फोन पर बात भी की है। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में स्वर्गीय पासवान को याद करते हुए उनको सामाजिक न्याय का मसीहा, बिहार का गौरव बताया है। 

पीएम मोदी ने पत्र में ये बातें लिखी...

पीएम ने लिखा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देते हुए उनको देश का महान सपूत, बिहार का गौरव व सामाजिक न्याय का मसीहा बताया है। उनको अपना आत्मीय मित्र बताते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि उनके चले जाने से भारतीय राजनीति में एक शून्य उत्पन्न हो गया है जो वह अनुभव कर रहे हैं।

पीएम ने रामविलास पासवान के पूरे जीवन के बारे में सिलसिलेवार बताते हुए लिखा है कि स्वर्गीय पासवान ने स्वतंत्र भारत के इतिहास में उनका हमेशा ही एक अलग स्थान रहेगा। अपने जमीनी अनुभवों के आधार पर गांव-गरीब, दलित-वंचित के हितों की हमेशा चिंता प्रकट की थी। पीएम ने उनके मंत्री पद पर रहते हुए किए गए कार्यों का भी उल्लेख अपने पत्र में किया है। 

 

चिराग पासवान ने पीएम का लेटर ट्वीट कर दिया धन्यवाद

स्वर्गीय रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान ने पीएम मोदी का पत्र ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है। चिराग ने लिखा है कि पीएम मोदी ने उनके पिताजी के जीवन का पूरा सारांश पत्र में पिरोकर उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों का सम्मान किया है, यह उनके स्नह को प्रदर्शित करता है। 

यह भी पढ़ें:

गुजरात में कौन होगा मुख्यमंत्री? बीजेपी विधायकों को गांधीनगर बुलाया गया, आज चुना जाएगा नया नेता

Tokyo Paralympic के मेडलिस्ट से PM Modi ने मुलाकात कर हौसला बढ़ाया, एथलीट्स ने गिफ्ट किया सिग्नेचर वाला स्टोल

बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने मां काली का दर्शन कर बोली: मां के आशीर्वाद से बंगाल के लोगों को न्याय दिलाउंगी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते
Jammu Kashmir: डोडा में क्यों फिसली सेना की गाड़ी, तस्वीरों में देखें रेस्क्यू ऑपरेशन