मन की बात : पीएम मोदी बोले- कोरोना का खतरा टला नहीं, हमें बहुत सतर्क रहने की जरूरत

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई के आखिरी रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना महामारी का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, कोरोना का खतरा टला नहीं है। कई जगहों पर यह तेजी से फैल रहा है। हमें बहुत ही ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 26, 2020 6:14 AM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई के आखिरी रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना महामारी का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, कोरोना का खतरा टला नहीं है। कई जगहों पर यह तेजी से फैल रहा है। हमें बहुत ही ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। हमें यह ध्यान रखना चाहिए, कोरोना अभी भी घातक है। 

पीएम मोदी ने कहा, पिछले कुछ महीनों से पूरे देश ने एकजुट होकर जिस तरह कोरोना से मुकाबला किया है, उसने अनेक आशंकाओं को गलत साबित कर दिया है। पीएम मोदी ने कहा, हमारे देश में रिकवरी रेट अन्य देशों की तुलना में बेहतर है। 

हम लाखों जीवन बचाने में सफल
उन्होंने कहा, हमारे देश में कोरोना से मृत्यु दर भी दुनिया के मुकाबले काफी कम है। निश्चित रूप से एक व्यक्ति को खोना भी काफी दुखद है। लेकिन भारत लाखों लोगों का जीवन बचाने में सफल हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, कोरोना से बचने के लिए हमें पूरी सावधानी बरतनी है, चेहरे पर मास्क लगाना, गमछे का इस्तेमाल, दो गज की दूरी। लगातार हाथ धोना। कहीं पर भी थूकना नहीं, साफ सफाई रखना। यही हमारे हथियार हैं, दो हमें कोरोना से बचा सकते हैं। 

मास्क ना हटाएं
पीएम मोदी ने कहा, कभी कभी हमें मास्क से तकलीफ होती है, मन करता है कि मास्क हटा दें। बातचीत करते वक्त हमें सबसे ज्यादा मास्क की जरूरत होती है, तब मास्क को हटा देते हैं। ऐसे समय में अपील है कि जब भी मास्क से परेशानी होती है, मन करता है कि इसे हटा दें, तो थोड़ी देर के लिए उन डॉक्टरों और नर्सों को याद कर लें, जो लगातार 8-10 घंटे तक मास्क पहनकर लगातार हमें बचाने में जुटे हैं। क्या उनको तकलीफ नहीं होती। 

Share this article
click me!