Mann Ki Baat: नरेंद्र मोदी ने कहा- हमारे यूनिकॉर्न के लगे शतक, छोटे-छोटे कस्बों से सामने आ रहे इंटरप्रिन्योर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 'मन की बात' कर रहे हैं। यह इस रेडियो कार्यक्रम का 89वां एपिसोड है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के यूनिकॉर्न की संख्या 100 से अधिक हो गई है। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को 'मन की बात' की। पीएम के रेडियो कार्यक्रम का यह 89वां एपिसोड था। नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले देश ने एक ऐसी उपलब्धी हासिल की है। यह हम सभी को प्रेरणा देती है। क्रिकेट के मैदान में सेंचुरी की बात तो आप सुनते रहते हैं। भारत ने एक और मैदान में सेंचुरी लगाई है। यह बहुत खास है। इस महीन की पांच तारीख को देश में यूनिकॉर्न की संख्या 100 के आंकड़े पर पहुंच गई।

एक यूनिकॉर्न मतलब है कम से कम 7500 करोड़ रुपए की संपत्ति वाला स्टार्टअप। यूनिकॉर्न के माध्यम से 25 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा की संपत्ति जुटाई गई है। यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। हमारे कुल यूनिकॉर्न में से 44 पिछले साल बने थे। इस साल तीन चार महीने में ही 14 और यूनिकॉर्न बन गए। कोरोना काल में भी हमारे स्टार्टअप संपत्ति और वैल्यू बनाते रहे। देश में स्टार्टअप के लिए अनुकूल माहौल है। बड़े महानगर ही नहीं, छोटे-छोटे  शहरों में भी स्टार्टअप बन रहे हैं। स्टार्टअप की दुनिया न्यू इंडिया का रिफ्लेक्शन है। छोटे-छोटे कस्बों से इंटरप्रिन्योर सामने आ रहे हैं।   

Latest Videos

चार धाम की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से की सफाई रखने की अपील
पीएम ने कहा कि इस समय हमारे देश में चार धाम यात्रा चल रही है। चार धाम और केदारनाथ में हर दिन हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लोग अपनी यात्रा के सुखद अनुभव शेयर कर रहे हैं। वहीं, ऐसी तस्वीरें भी आ रही हैं कि कुछ यात्रियों द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है। यह ठीक नहीं है। कुछ लोग वहां सफाई अभियान चला रहे हैं। हमारे यहां तीर्थ सेवा का भी महत्व बताया गया है। हम जहां कहीं भी जाएं की गरिमा बनी रही इस बात का ध्यान रखना चाहिए।

सेल्फ हेल्प ग्रुप को दें बढ़ावा
नरेंद्र मोदी ने मन की बात में तंजावुर के सेल्फ हेल्प ग्रुप की जिक्र किया। उन्होंने ग्रुप द्वारा बनाई जाने वाली तंजावुर की डॉल की तारीफ की और कहा कि ये डॉल जितनी खूबसूरत होती हैं उतनी ही महिला सशक्तिकरण की गाधा भी लिख रही हैं। इस लोगों लोगों से अपील की कि सेल्फ हेल्प ग्रुप को बढ़ावा दें। पीएम ने कहा कि आपलोग पता करें कि आसपास कौन सी सेल्फ हेल्प ग्रुप हैं और उसके द्वारा बनाए गए सामान खरीदें।  

जापान के कलाकार हिराशी कोइके को किया याद
नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले दिनों मैं जापान की यात्रा पर गया था। इस दौरान कई अद्भुत लोगों से मिलने का अवसर मिला। इनमें से एक हैं हिराशी कोइके। ये प्रसिद्ध आर्ट डायरेक्टर हैं। इन्होंने महाभारत को डायरेक्ट किया है। वे विभिन्न देशों की यात्रा करते हैं और वहां के स्थानीय कलाकारों को साथ लाकर महाभारत का मंचन करते हैं। इस दौरान कलाकार अपनी मातृभाषा बोलते हैं। 

योग दिवस की करें अभी से तैयारी
नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस है। पर्यावरण दिवस को लेकर हमें अपने आसपास अभियान चलाना चाहिए। पेड़ लगाने और पर्यावरण बचाने से जुड़े अभियान चलाए जा सकते हैं। अगले महीने 21 जून को हम आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। मैं आप सभी से योग दिवस उत्साह से मनाने का आग्रह करूंगा। इस दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पालन भी करना होगा। पूरी दुनिया में योग दिवस को लेकर काफी तैयारी चल रही है। कोरोना ने हमें यह अहसास कराया है कि स्वास्थ्य के लिए योग कितना जरूरी है। हमारे देश में इस बार अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए 15 स्थानों पर योग महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इस समय योग दिवस को लेकर 100 डेज काउटडाउन कार्यक्रम हो रहे हैं। आप भी अपने यहां अभी से योग दिवस की तैयारी शुरू कर दीजिए। हर किसी से योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आग्रह करें।

यह भी पढ़ें- लद्दाख हादसा में सेना ने की बड़ी कार्रवाई, ड्राइवर अहमद शाह पर एफआईआर

3 अक्टूबर 2014 को हुई थी मन के बात की शुरुआत
बता दें कि मन की बात का पहला शो 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था। प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित रेडियो कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिन-प्रतिदिन के शासन के मुद्दों पर नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करना है।

यह भी पढ़ें- IIFA अवार्ड्स में शामिल होने के लिए जैकलीन फर्नांडीज जा सकती हैं अबू धाबी, इन शर्तों का करना होगा पालन

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar