पीएम मोदी ने तमिलनाडु में विपक्षी दलों पर काफी आक्रामक रूप अख्तियार कर जमकर हमला किया। पीएम ने देश से बाहर सुरक्षित रूप से वापस लाए लोगों का उदाहरण दिया।
तमिलनाडु। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने तिरुनेलवेली में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने के बाद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने तिरुनेलवेली के पास कुलसेकरपट्टिनम में इसरो के एक नए लॉन्च कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी, जिसकी कीमत लगभग ₹986 करोड़ है।
इसरो का नया लॉन्च कॉम्प्लेक्स हर साल 24 लॉन्च को पूरा करेगा। तिरुनेलवेली में पीएम मोदी ने कहा, "तमिलनाडु को इंडस्ट्रीज और नए तकनीक द्वारा परिभाषित किया गया है। यही वह चीज है जो तमिलनाडु को भाजपा के करीब लाती है। केवल भाजपा ही तमिलनाडु को उज्जवल भविष्य की ओर ले जा सकती है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। दुनिया और हम उन कुछ देशों में से एक हैं जो अलग-अलग तरह के ऊर्जा की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर काफी आक्रामक रूप अख्तियार कर जमकर हमला किया। पीएम ने देश से बाहर सुरक्षित रूप से वापस लाए लोगों का उदाहरण दिया।
उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान से अभिनंदन को वापस लाए, श्रीलंका से मौत की सजा पाए लोगों को भारत लाए, कतर से लोगों को वापस लाए, अगर आज के वक्त में कांग्रेस की सरकार होती तो ऐसा कभी भी संभव नहीं हो पाता।
DMK पार्टी के पोस्टर में चीन का रॉकेट
तिरुनेलवेली में पीएम मोदी ने एम के स्टालिन के DMK पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि DMK ऐसी पार्टी है जो कोई काम नहीं करती बल्कि झूठा श्रेय लेने के लिए आगे रहती है। कौन नहीं जानता कि ये लोग हमारी योजनाओं पर अपना स्टीकर लगाते हैं? अब तो उन्होंने हद कर दी है, उन्होंने तमिलनाडु में इसरो लॉन्च पैड का श्रेय लेने के लिए चीन के स्टीकर चिपका दिए है।
वे भारत की अंतरिक्ष की प्रगति को देखने के लिए तैयार नहीं हैं। वे आपके टैक्सों से ऐसे विज्ञापन देते हैं, जिसमें भारत की एक तस्वीर भी शामिल नहीं रहती है। वे भारत की अंतरिक्ष सफलता को दुनिया के सामने साझा नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने हमारे वैज्ञानिकों, हमारे अंतरिक्ष क्षेत्र, आपके टैक्सों के पैसे का अपमान किया। अब डीएमके को दंडित करने का समय आ गया है।