सार

तमिलनाडु के थूथुकुडी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन विकास कार्यों में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना भी देखी जा सकती है।

तमिलनाडु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार (28 फरवरी) को तमिलनाडु के थूथुकुडी में लगभग ₹17,300 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। तमिलनाडु में उन्होंने आउटर हार्बर की आधारशिला रखी। वी.ओ.चिदंबरनार बंदरगाह पर कंटेनर टर्मिनल और हरित नौका पहल के तहत भारत का पहला स्वदेशी हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज लॉन्च किया गया। पीएम मोदी ने दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 75 प्रकाशस्तंभों में पर्यटक सुविधाएं भी देश को समर्पित की।

तमिलनाडु के थूथुकुडी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन विकास कार्यों में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना भी देखी जा सकती है। ये परियोजनाएं शायद थूथुकुडी में होंगी, लेकिन ये पूरे भारत में कई स्थानों पर विकास को गति भी देंगी। इसके अलावा उन्होंने तमिलनाडु के एस स्टालिन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां कई मीडिया है, जो ये परियोजनाओं के बारे में बताना चाहेगी, लेकिन यहां जिस तरह की सरकार है वो ऐसा नहीं करने देगी।

 

 

UPA सरकार पर मोदी ने साधा निशाना

तमिलनाडु में पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज शुरू की गई परियोजनाएं स्थानीय लोगों की दशकों पुरानी मांग थीं। तमिलनाडु में पीएम मोदी ने डीएमके पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग आज सत्ता में हैं, उन्हें अतीत में केंद्र में रहने के बावजूद तमिलों के कल्याण की कोई चिंता नहीं थी। उन्होंने कहा, ''आज देश 'संपूर्ण सरकार' दृष्टिकोण के साथ काम कर रहा है। हम तमिलनाडु में उद्योगों के लिए बेहतर अवसर पैदा करने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें: Watch: 'मक्कल पदयात्रा मेरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव', बीजेपी नेता अन्नामलाई PM मोदी समेत अमित शाह के प्रयासों की कि प्रशंसा