वैश्विक जलवायु सम्मेलन: पीएम मोदी बोले- भारत ने 2005 की तुलना में उत्सर्जन तीव्रता 21% कम की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात को पेरिस समझौते के 5 साल पूरे होने पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से आयोजित किए गए वैश्विक जलवायु सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, आज जैसे-जैसे हम अपनी दृष्टि को और भी ऊंचा करते जा रहे हैं, वैसे-वैसे हमें अतीत को भी नहीं देखना चाहिए। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 12, 2020 3:50 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात को पेरिस समझौते के 5 साल पूरे होने पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से आयोजित किए गए वैश्विक जलवायु सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, आज जैसे-जैसे हम अपनी दृष्टि को और भी ऊंचा करते जा रहे हैं, वैसे-वैसे हमें अतीत को भी नहीं देखना चाहिए। हमें न केवल अपनी महत्वाकांक्षाओं को संशोधित करना चाहिए, बल्कि पहले से निर्धारित लक्ष्यों में अपनी उपलब्धियों की समीक्षा करनी चाहिए। 

पीएम मोदी ने कहा, भारत न केवल अपने पेरिस समझौते के लक्ष्यों को प्राप्त करने के ट्रैक पर हैं, बल्कि अपेक्षाओं से पहले उन्होंने पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। 


भारत ने उत्सर्जन तीव्रता कम की
प्रधानमंत्री ने कहा, हमने 2005 के मुकाबले अपनी उत्सर्जन तीव्रता 21% कम की है। हमारी सौर ऊर्जा क्षमता 2014 में 2.63 गीगा वाट से बढ़कर अब 2020 में 36 गीगा वाट हो गई है। हमारी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विश्व में चौथे नंबर पर है। ये 2022 से पहले 175 गीगा वाट हो जाएगी।
 

Share this article
click me!