वेबिनार में बोले मोदी-'मैं हमारे स्टार्टअप्स को भरोसा देता हूं कि सरकार उनके साथ पूरी शक्ति के साथ खड़ी है'

इस साल के आम बजट(general budget 2022) में तकनीकी आधारित डेवलपमेंट के लिए कई घोषणाएं की गई है। इसी को लेकर बुधवार को एक वेबिनार रखा गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने तकनीकी और डेवलपमेंट,  विजन तथा आम बजट 2022 के साथ इसके तालमेल पर अपनी बात रखी।

नई दिल्ली. इस साल के आम बजट(general budget 2022) में तकनीकी आधारित डेवलपमेंट के लिए कई घोषणाएं की गई है। इसी को लेकर बुधवार को एक वेबिनार रखा गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने तकनीकी और डेवलपमेंट,  विजन तथा आम बजट 2022 के साथ इसके तालमेल पर अपनी बात रखी।

Technology Enabled Development: स्टार्टअप पर बोले मोदी
आज भारत के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा और तेजी से आगे बढ़ता स्टार्टअप ईको-सिस्टम है। मैं हमारे स्टार्टअप्स को भरोसा देता हूं कि सरकार उनके साथ पूरी शक्ति के साथ खड़ी है। बजट में युवाओं की स्किलिंग, रि-स्किलिंग और अप-स्किलिंग के लिए पोर्टल का प्रावधान भी रखा गया है। फिनटेक संबंध में भी भारत ने कमाल किया है। लोग मानते थे कि हमारा देश इस क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ेगा। लेकिन मोबाइल फोन से फाइनेंशियल एक्टिविटी में हमारे गांव भी जुड़ रहे हैं, इसका मतलब है कि फिनटेक में भी ज्यादा से ज्यादा अधुनिक तकनीक का समावेश आज आवश्यक है।

Latest Videos

मेडिकल साइंस और टेक्नोलॉजी
मोदी ने कहा- आज मेडिकल साइंस भी करीब-करीब technical driven हो गया है। ज्यादा से ज्यादा मेडिकल उपकरणों का निर्माण भारत में हो और भारत की जरूरत को ध्यान में रखकर हो, इस पर भी हमें ध्यान देना है। आज हम तेजी से घरों का निर्माण कर रहे हैं, रेल, रोड, वॉटर वे और ऑप्टिकल फाइबर पर भी अभूतपूर्व निवेश हो रहा है। इसमें और गति लाने के लिए पीएम गतिशक्ति के विजन के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। इस विजन को तकनीक से कैसे मदद मिल सकती है, इस पर हमें काम करना होगा।

उभरते सेक्टर पर जोर
मोदी ने कहा- इस बार हमारे बजट में sunrise sectors पर खास जोर दिया गया है। आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, जियो स्पेशल सिस्टम, ड्रोन से लेकर सेमी कंडक्टर, और स्पेस तकनीक तक, और क्लीन टेक्नोलॉजी से लेकर 5जी तक, ये सभी सेक्टर्स आज देश की प्राथमिकता हैं। हमारे लिए तकनीक देश के सामान्य से सामान्य नागरिक को सशक्त करने का माध्यम है। हमारे लिए तकनीक देश को आत्मनिर्भर बनाने का प्रमुख आधार है। हमारी सरकार के साइंस एंड टेक्नॉलोजी सिर्फ आइसोलेटेड सेक्टर नहीं है। आज इकोनॉमी के क्षेत्र में हमारा विजन डिजिटल इकोनॉमी और फिनटेक जैसे आधार से जुड़ा है। इंफ्रास्ट्रक्चर के फील्ड में हमारा डेवलपमेंट विजन एडवांस टेक्नॉलोजी पर बेस्ड है।

यह भी पढ़ें
Startup Awards:आप चलाते हैं कोई स्टार्टअप, तो ध्यान दें, 17 सेक्टरों और 7 विशेष वर्गों के लिए पुरस्कार
हाईटेक खेती : सरकार की मदद से खुशहाल बनेंगे अन्नदाता, विज्ञान के प्रयोग से सोना उगलेगी धरती
PM गतिशक्ति पर वेबिनार में बोले मोदी-'इस साल के बजट ने 21वीं सदी के भारत के विकास की गति शक्ति निर्धारित की'
खबर खेती की : मार्केट में इस रंग-बिरंगे फूल की जबरदस्त डिमांड, लाखों रुपये का मुनाफा, यहां समझें बारीकियां

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh