डीपफेक पर पीएम मोदी ने मीडिया को दी सलाह-समाज के इस सबसे बड़े खतरे से लोगों को करें शिक्षित

Published : Nov 17, 2023, 04:57 PM ISTUpdated : Nov 17, 2023, 05:05 PM IST
pm modi 0

सार

भारतीय सिस्टम इस समय इस खतरे का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि इससे समाज में अराजकता पैदा हो सकती है।

Prime Minister Narendra Nodi on Deepfakes:पीएम नरेंद्र मोदी ने डीपफेक के खतरों से आगाह किया है। मीडिया हाउसेस को इस सबसे बड़े खतरे से बचाव के लिए लोगों को शिक्षित करने की सलाह दी है। पीएम मोदी ने कहा कि डीपफेक सबसे बड़े खतरों में से एक है। भारतीय सिस्टम इस समय इस खतरे का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि इससे समाज में अराजकता पैदा हो सकती है।

दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भाजपा के दिवाली मिलन कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब डीपफेक के लिए AI के दुरुपयोग की बात आती है तो नागरिकों और मीडिया दोनों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और डीपफेक बड़ा संकट

पीएम ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उसमें भी डीपफेक के कारण एक नया संकट आ रहा है। भारत का बहुत बड़ा वर्ग ऐसा है, जिसके पास वेरिफिकेशन या ऑथेंटिकेशन के लिए व्यवस्था नहीं है। भारत में जिस भी चीज से मीडिया शब्द जुड़ता है, उसकी इज्जत है। जैसे कोई भी व्यक्ति हो गेरुए कपड़े हैं तो अपने यहां विरासत से एक स्वभाव है कि उसको इज्जत मिल जाती है। वैसा मीडिया को भी है। एक विरासत का लाभ उसको मिलता है। इसके कारण डीपफेक पर भी वो भरोसा कर लेते हैं। लोग सोचते हैं कि ऐसे थोड़े आया होगा, कुछ तो होगा। यह बहुत बड़े संकट की ओर जाएगा। शायद वह असंतोष की आग भी बहुत तेजी से फैला सकता है।

खुद का गरबा करता वीडियो वायरल

उन्होंने कहा, "मान लीजिए कहीं कोई गलत चीज ने कोई नई समस्या पैदा कर दी, अगर सरकार को वहां पहुंचना है तो दूरी भी मायने रखती है, लेकिन आपके लिए दूरी मायने नहीं रखती। लोगों को आप (मीडिया) शिक्षित कर सकते हैं कि आखिर ये है क्या? आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैसे काम करता है? डीपफेक क्या कर सकता है? कितना बड़ा संकट पैदा कर सकता है? पीएम मोदी ने कहा, "AI से जो चाहे वो बना सकते हैं। मैंने अभी एक वीडियो देखा कि मैं गरबा कर रहा हूं। मैं खुद भी देख रहा हूं कि क्या बढ़िया बनाया है। जबकि स्कूल की उम्र के बाद कभी गरबा खेलने का मौका नहीं मिला। स्कूल की उम्र में बहुत अच्छा गरबा खेलता था, लेकिन बाद में कभी मौका नहीं मिला। AI की ताकत है कि ऐसा वीडियो बना दिया जैसे आज ही गरबा खेला हो। वो चल रहा है। जो मुझे प्यार करते हैं वो भी इसे फॉलो कर रहे हैं। यह चिंता का विषय है। मैंने ChatGpt के लोगों को कहा था कि जैसे सिगरेट पर आता है कि इससे कैंसर हो सकता है वैसे तुम्हारे वीडियो पर आना चाहिए कि यह डीपफेक है। उन्होंने मुझसे कहा कि हमें भी इसकी चिंता है कि डीपफेक को कैसे रोका जाए।"

यह भी पढ़ें:

Video अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने क्यों कहा-राम मंदिर इस्लाम के लिए वरदान

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला