"कांग्रेस के मंच से मेरी मां को..." पीएम मोदी ने राहुल-तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी

Published : Sep 02, 2025, 02:12 PM ISTUpdated : Sep 02, 2025, 02:15 PM IST
अभद्र टिप्पणी को लेकर पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया

सार

PM Modi On RJD And Congress: बिहार के दरभंगा में 27 अगस्त को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। इस घटना पर पीएम मोदी ने सातवें दिन अपनी प्रतिक्रिया दी है।

PM Modi On RJD And Congress: बिहार के दरभंगा में 27 अगस्त को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां हीराबेन के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। इसके बाद पीएम मोदी ने पहली बार इस घटना पर प्रतिक्रिया दी।

7वें दिन PM मोदी ने सामने आकर दिया जवाब

बिहार की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,"मां ही हमारा संसार है और मां ही हमारा स्वाभिमान है। बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ,उ सकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। यह सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है, बल्कि देश की सभी मां बहन और बेटियों का अपमान है।" पीएम मोदी ने कहा कि इस घटना की जितनी पीड़ा उन्हें हुई है उतनी ही तकलीफ बिहार के लोगों के दिल में भी है। आगे उन्होंने कहा, "मैं आपसे अपना दुख साझा कर रहा हूं, ताकि मैं इस पीड़ा को झेल सकूं।" 

दिल्ली से बिहार की जनता को वर्चुअली किया संबोधित

प्रधानमंत्री ने दिल्ली से बिहार की जनता को वर्चुअली संबोधित करते हुए ये बात कही। वे इस दौरान बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड के शुरुआत कार्यक्रम में जुड़े थे। आगे प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "मैं गरीब परिवार से हूं और हमेशा देश और समाज की सेवा में लगा रहा हूं। हर काम में मेरी मां का आशीर्वाद और उनका योगदान बहुत बड़ा रहा है। मेरी मां ने मुझे अपने दायित्वों का पाठ पढ़ाया और हमेशा मेरे साथ रही।"

यह भी पढ़ें: 'वोट चोरी' पर फंसी कांग्रेस, बीजेपी ने किया पवन खेड़ा के पास दो वोटर आईडी होने का दावा

ये पीड़ा शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज नहीं समझ सकते

इसके अलावा उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, "एक गरीब मां की तपस्या और उसके बेटे की पीड़ा ये शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज नहीं समझ सकते। ये नामदार लोग तो सोने-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। देश और बिहार की सत्ता इन्हें अपने खानदान की विरासत लगती है। इन्हें लगता है कि कुर्सी सिर्फ इन्हें ही मिलनी चाहिए लेकिन आपने देश की जनता जनार्दन ने एक गरीब मां के बेटे को आशीर्वाद देकर यहां तक पहुंचा दिया। ये बात नामदारों को पच नहीं रही है।"

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान