
PM Modi On RJD And Congress: बिहार के दरभंगा में 27 अगस्त को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां हीराबेन के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। इसके बाद पीएम मोदी ने पहली बार इस घटना पर प्रतिक्रिया दी।
बिहार की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,"मां ही हमारा संसार है और मां ही हमारा स्वाभिमान है। बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ,उ सकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। यह सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है, बल्कि देश की सभी मां बहन और बेटियों का अपमान है।" पीएम मोदी ने कहा कि इस घटना की जितनी पीड़ा उन्हें हुई है उतनी ही तकलीफ बिहार के लोगों के दिल में भी है। आगे उन्होंने कहा, "मैं आपसे अपना दुख साझा कर रहा हूं, ताकि मैं इस पीड़ा को झेल सकूं।"
प्रधानमंत्री ने दिल्ली से बिहार की जनता को वर्चुअली संबोधित करते हुए ये बात कही। वे इस दौरान बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड के शुरुआत कार्यक्रम में जुड़े थे। आगे प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "मैं गरीब परिवार से हूं और हमेशा देश और समाज की सेवा में लगा रहा हूं। हर काम में मेरी मां का आशीर्वाद और उनका योगदान बहुत बड़ा रहा है। मेरी मां ने मुझे अपने दायित्वों का पाठ पढ़ाया और हमेशा मेरे साथ रही।"
यह भी पढ़ें: 'वोट चोरी' पर फंसी कांग्रेस, बीजेपी ने किया पवन खेड़ा के पास दो वोटर आईडी होने का दावा
इसके अलावा उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, "एक गरीब मां की तपस्या और उसके बेटे की पीड़ा ये शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज नहीं समझ सकते। ये नामदार लोग तो सोने-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। देश और बिहार की सत्ता इन्हें अपने खानदान की विरासत लगती है। इन्हें लगता है कि कुर्सी सिर्फ इन्हें ही मिलनी चाहिए लेकिन आपने देश की जनता जनार्दन ने एक गरीब मां के बेटे को आशीर्वाद देकर यहां तक पहुंचा दिया। ये बात नामदारों को पच नहीं रही है।"