वोट चोरी के मामले को लेकर कांग्रेस अपने ही जाल में फंसती जा रही है। भाजपा नेता और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडया हैंडल X पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के पास दो वोटर आईडी कार्ड होने का दावा किया है।
Amit Malviya on Pawan Khera: 'वोट चोरी' को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा संसद से लेकर सड़क तक मचाए गए बवाल के बाद अब उसके ही नेता इसमें फंसते दिख रहे हैं। कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर लगाए गए कथित वोट चोरी के आरोपों के बीच भाजपा नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के पास दो वोटर आईडी कार्ड होने का दावा किया है। मालवीय ने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक पोस्ट के जरिये दावा किया कि पवन खेड़ा के पास दिल्ली में दो EPIC नंबर वाले मतदाता पहचान पत्र हैं। उन्होंने आगे कहा कि खेड़ा के पास दो वोटर आईडी कहां से आए इसकी जांच चुनाव आयोग को करनी चाहिए।
पवन खेड़ा के पास 2 वोटर आईडी होने का दावा
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने X के जरिए कहा, राहुल गांधी इन दिनों जोर-शोर से 'वोट चोरी' का शोर मचा रहे हैं, लेकिन उनकी अपनी पार्टी के लोग ही सवालों के घेरे में हैं। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा, जो गांधी परिवार के करीबी होने की बात करते हैं, उनके पास दो एक्टिव EPIC नंबर वाले वोटर आईडी कार्ड हैं। इनमें एक जंगपुरा और दूसरा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र का है, जो क्रमश: पूर्वी दिल्ली और नई दिल्ली लोकसभा सीटों के अंतर्गत आते हैं।
ये भी पढ़ें : Bihar News: वोटर अधिकार यात्रा में जमकर बरसे राहुल गांधी, पीएम नरेंद्र मोदी को कहा-वोट चोर
पवन खेड़ा के दोनों वोटर आईडी कार्ड का ब्योरा
अमित मालवीय ने अपनी पोस्ट में पवन खेड़ा के दोनों वोटर आईडी कार्ड की डिटेल भी बताई है।
EPIC – 1
नाम: पवन खेड़ा
पिता का नाम: एचएल खेड़ा
एपिक नंबर: XHC1992338
विधानसभा: 41 जंगपुरा
पार्ट नंबर: 28
पार्ट नेम: निजामुद्दीन ईस्ट
सीरियल नंबर: 929
EPIC – 2
नाम: पवन खेड़ा
पिता का नाम: एचएल खेड़ा
एपिक नंबर: SJE0755967
विधानसभा: 40 नई दिल्ली
पार्ट नंबर: 78
पार्ट नेम: काका नगर
सीरियल नंबर: 820
अमित मालवीय का पवन खेड़ा पर बड़ा आरोप
अमित मालवीय ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- अब चुनाव आयोग को यह जांच करनी है कि पवन खेड़ा के पास दो एक्टिव EPIC नंबर कैसे हैं और क्या उन्होंने कई बार वोट डाला है, जो साफतौर पर चुनावी कानूनों का उल्लंघन है। पवन खेड़ा बिहार में मतदाताओं को गुमराह करने, मतभेद पैदा करने और भारत की मजबूत चुनावी प्रक्रिया को कमजोर करने के लिए दुर्भावनापूर्ण सोच के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।
राहुल गांधी लोकतंत्र के लिए खतरनाक- अमित मालवीय
अमित मालवीय ने आगे लिखा- हकीकत तो ये है कि कांग्रेस पूरी तरह से वोट चोर है। इसलिए वो एक ही ब्रश से सभी को कलंकित करने की फिराक में है। राहुल गांधी ने लंबे समय से हमारी चुनावी व्यवस्था को विकृत कर रखा है। उन्होंने अवैध घुसपैठियों और गैर-भारतीयों को वैध बनाकर जनादेश चुराया है, और अब उन्हें चिंता है कि चुनाव आयोग द्वारा शुरू की गई विशेष गहन समीक्षा (SIR) उन्हें और एक्स्पोज कर देगी। भारत को ये अहसास होना चाहिए कि राहुल गांधी हमारे लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा हैं।
ये भी देखें : 'हमें ईडी और सीबीआई का डर दिखाया जा रहा...' हेमंत सोरेन ने कहा ‘हिम्मत है तो... ’
