दूरदर्शन के सीरियल 'स्वराज' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार शाम को दूरदर्शन के सीरियल 'स्वराज' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए। उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई मंत्री मौजूद थे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार शाम को अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ संसद के बालयोगी सभागार में दूरदर्शन द्वारा बनाए गए धारावाहिक 'स्वराज' की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए। गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई मंत्री भी स्पेशल स्क्रीनिंग में मौजूद थे।

Latest Videos

सूत्रों के अनुसार आज शाम दो एपिसोड (एक शिवप्पा नायक पर और दूसरी रानी अब्बक्का पर) की स्क्रीनिंग हुई। शिवप्पा नायक को एक योग्य प्रशासक और सैनिक के रूप में याद किया जाता है। वह 1645 में गद्दी पर बैठे थे। उस समय वेल्लोर से शासन करने वाले विजयनगर साम्राज्य के अंतिम शासक श्रीरंगा राय III को बीजापुर सल्तनत ने हराया था। उन्होंने शिवप्पा से शरण मांगी थी।

मैंगलोर, कुंडापुरा और होन्नावर के बंदरगाहों को केलाडी के नियंत्रण में लाया गया था। इसके साथ ही पुर्तगालियों के बढ़ते खतरे को 1653 तक समाप्त कर दिया गया था। कन्नड़ तट पर विजय प्राप्त करने के बाद उन्होंने आधुनिक केरल के कासरगोड क्षेत्र पर चढ़ाई की थी और नीलेश्वर को जीत लिया था। चंद्रगिरि, बेकल, अदका किला, अरिक्कडी और मैंगलोर के किलों का निर्माण शिवप्पा नायक ने किया था।

रानी अब्बक्का विजयनगर साम्राज्य के तहत उल्लाल (उडुपी के पास) की रानी थीं। उनके शासनकाल में पुर्तगालियों ने विजयनगर पर हमला किया था। पुर्तगालियों ने विजयनगर को बर्बाद कर दिया था, लेकिन रानी अब्बक्का ने हार नहीं मानी थी। रानी के पति पुर्तगालियों से मिल गए थे, जिसके चलते उनकी हत्या हो गई थी।

75-एपिसोड का धारावाहिक है स्वराज 
स्वराज एक 75-एपिसोड का धारावाहिक है। यह स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास और भारतीय इतिहास के बारे में कम ज्ञात कहानियों को प्रस्तुत करता है। यह 14 अगस्त से हर रविवार को रात 9 बजे से रात 10 बजे तक दूरदर्शन नेशनल पर प्रसारित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को अंग्रेजी के साथ-साथ नौ क्षेत्रीय भाषाओं (तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, उड़िया, बंगाली और असमिया) में डब किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें- BJP के संसदीय बोर्ड से हटाए गए गडकरी और शिवराज, शाहनवाज को मिला डबल झटका

5 अगस्त को केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन की उपस्थिति में आकाशवाणी भवन में धारावाहिक स्वराज भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें- गृह मंत्रालय ने किया स्पष्ट, दिल्ली में रोहिंग्या शरणार्थियों को EWS फ्लैट देने का कोई निर्देश नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts