बीकानेर रेलवे स्टेशन के हेरीटेज स्टेटस को संरक्षित कर 450 करोड़ रुपये में होगा रिडेवलपमेंट, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

PM Modi in Bikaner: पीएम नरेंद्र मोदी बीकानेर रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट की आधारशिला रखेंगे। बीकानेर रेलवे स्टेशन को रिडेवलप कर उसे विश्वस्तर का बनाया जाएगा। नए बनने वाले प्लेटफार्म व रेलवे स्टेशन को हेरीटेज लुक देने की तैयारी है।

 

Dheerendra Gopal | Published : Jul 6, 2023 10:33 AM IST
15

पीएम नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए शिलान्यास करेंगे। बीकानेर रेलवे स्टेशन को 450 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा।

25

रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट में यहां के सभी प्लेटफार्म्स को भी बेहतर ढंग से विकसित किया जाएगा।

35

बीकानेर रेलवे स्टेशन के हेरीटेज स्टेटस को संरक्षित करते हुए पूरा पुनर्विकास काम किया जाएगा।

45

बीकानेर रेलवे स्टेशन का निर्माण 1891 में शहर के जाने-माने व्यापारी राय बहादुर दीवान बहादुर सर कस्तूरचंद डागा ने कराया था। उन्होंने 3,46,000 रुपये का दान देकर इस रेलवे स्टेशन का निर्माण कराया। 1889 में जोधपुर और बीकानेर के दो राज्यों ने राजपूताना एजेंसी के भीतर संयुक्त रूप से रेलवे विकास को बढ़ावा देने के लिए जोधपुर-बीकानेर रेलवे का गठन किया।

55

7 जुलाई को यूपी के गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। करीब 498 करोड़ की लागत से इस रेलवे स्टेशन को रि-डेवलप किया जाएगा। इस स्टेशन पर विश्व स्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos