बीकानेर रेलवे स्टेशन का निर्माण 1891 में शहर के जाने-माने व्यापारी राय बहादुर दीवान बहादुर सर कस्तूरचंद डागा ने कराया था। उन्होंने 3,46,000 रुपये का दान देकर इस रेलवे स्टेशन का निर्माण कराया। 1889 में जोधपुर और बीकानेर के दो राज्यों ने राजपूताना एजेंसी के भीतर संयुक्त रूप से रेलवे विकास को बढ़ावा देने के लिए जोधपुर-बीकानेर रेलवे का गठन किया।