पीएम नरेंद्र मोदी ने यशोभूमि किया देश को समर्पित, लॉन्च की पीएम विश्वकर्मा योजना, देखें तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यशोभूमि (Yashobhoomi) का उद्घाटन किया है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma scheme) का तोहफा भी दिया। विश्वकर्मा योजना से कारीगरों और शिल्पकारों को लाभ मिलेगा।

नई दिल्ली। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday) है। इसके साथ ही भगवान विश्वकर्मा की जयंती भी है। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। प्रधानमंत्री नई दिल्ली ने द्वारका सेक्टर 21 से नए मेट्रो स्टेशन 'यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25' तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया। 

नरेंद्र मोदी ने मेट्रो स्टेशन बनाने वाले मजदूरों से बातचीत की। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा को फूल अर्पित किए। इसके बाद वे यशोभूमि में मौजूद कारीगरों के पास गए। नरेंद्र मोदी मोची के पास गए और देखा कि वे कैसे जूते बना रहे हैं। इसके बाद उन्होंने ईंट बनाने वाली महिलाओं से बात की। पीएम मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कारीगरों से पास गए और उनसे बातें की। 

Latest Videos

पीएम ने इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर यशोभूमि (Yashobhoomi) का उद्घाटन किया। उन्होंने पीएम पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च किया। इससे पहले नरेंद्र मोदी मेट्रो में सवार होकर यशोभूमि पहुंचे। ट्रेन में उन्होंने बच्चों से बातें की। उन्होंने मेट्रों में सवार महिलाओं से भी बातचीत की। महिलाओं ने नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी ली। 

क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना?

पीएम पीएम विश्वकर्मा योजना केंद्र सरकार की नई योजना है। इसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक रूप से समर्थन देना है। इसके द्वारा सदियों पुरानी परंपरा, संस्कृति और विविध विरासत को जीवित रखने की कोशिश की जाएगी। पीएम विश्वकर्मा का मुख्य फोकस कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की पहुंच के साथ-साथ गुणवत्ता में सुधार करना है। पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन और वैरिफिकेशन करवाना होगा। इसके बाद लाभार्थी कों पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र और पहचान-पत्र दिया जाएगा, जिससे वे योजना का लाभ उठा सकेंगे।

पीएम विश्वकर्मा योजना से लाभ

लाभार्थी को टूलकिट के लिए 15,000 रुपए की सहयोग राशि मिलेगी। इससे वे काम शुरू करने के लिए टूलकिट खरीद सकेंगे। लाभार्थियों को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान हर दिन 500 रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा। स्किल ट्रेनिंग के बाद बिना किसी गारंटी के 1 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा।

यह भी पढ़ें- जानें क्यों खास है विश्वकर्मा योजना, किसको होगा फायदा

दुनिया की सबसे बड़ी एमआईसीई फैसिलिटीज में से एक होगी यशोभूमि

नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के द्वारका सेक्टर में बने 'यशोभूमि' (Yashobhoomi) का उद्घाटन करेंगे। यह दुनिया की सबसे बड़ी एमआईसीई (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कांफ्रेंस और एग्जीबिजन्स) फैसिलिटीज में एक होगी। यशोभूमि का कन्वेंशन सेंटर 73 हजार वर्ग मीटर में फैला है। इसमें मुख्य सभागार, ग्रैंड बॉलरूम सहित 15 कन्वेंशन हॉल और 13 मीटिंग रूम्स हैं। मुख्य सभागार में एक साथ 6 हजार लोग बैठ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- PM मोदी के 73वें जन्मदिन पर देश देखेगा Yashobhoomi की खूबसूरती-WATCH INSIDE VIEW

आज लॉन्च होगा आयुष्मान भव: अभियान
आज केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भव: अभियान (Ayushman Bhava campaign) लॉन्च किया जाएगा। यह अभियान सभी आयुष्मान भारत लाभार्थियों के लिए स्वास्थ्य देखभाल की पहुंच को बढ़ाएगा। आयुष्मान भव अभियान के तहत आयुष्मान आपके द्वार 3.0, स्वास्थ्य व कल्याण केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान मेले और हर गांव व पंचायत में आयुष्मान सभा जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट