ओडिशा के कंधमाल में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैर छूकर पद्म पुरस्कार विजेता पूर्णमासी जानी को प्रमाण किया। पीएम ने पूर्णमासी से कहा कि आपने बहुत काम किया है।
कंधमाल। लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के कंधमाल में जनसभा कर रहे हैं। पीएम ने मंच पर पद्म पुरस्कार विजेता पूर्णमासी जानी को सम्मानित किया। पीएम को सुनने के लिए जन सैलाब उमड़ा।
पूर्णमासी जानी छड़ी के सहारे चलकर मंच पर पहुंचीं थीं। पीएम ने गले में शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पैर छूकर उन्हें प्रमाण किया। पीएम को पैर छूता देकर पूर्णमासी भावुक हो गईं। उन्होंने सिर पर हाथ फेरकर उन्हें आशीर्वाद दिया। इसके बाद पीएम को प्रणाम करने की कोशिश की तो नरेंद्र मोदी ने उनका हाथ पकड़ लिया और अपने माथे से लगा लिया। इस दौरान पीएम ने दुबारा उन्हें प्रमाण किया। नरेंद्र मोदी ने पूर्णमासी से कहा कि आपने बहुत काम किया है। पीएम से तारीफ सुनकर पूर्णमासी बहुत खुश दिखीं। इस दौरान सभा में शामिल होने आए लोग मोदी..मोदी.. के नारे लगा रहे थे।
पीएम की सभा में उमड़ा जन सैलाब
कंधमाल में तेज गर्मी के बाद भी बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए जुटे। ऐसा लगा मानों जन सैलाब उमड़ा हो। मंच के सामने बनाए गए बड़े पंडाल खचाखच भरे हुए थे। पंडाल में जगह नहीं मिलने के चलते हजारों लोग मैदान में खड़े थे।
कौन हैं पूर्णमासी जानी?
पूर्णमासी जानी ओडिशा की प्रख्यात आदिवासी कवयित्री हैं। वह कंधमाल जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने 50 हजार से अधिक भक्ति गीत लिखे हैं। उन्हें 2021 में पद्म श्री पुरस्कार मिला था।
पीएम बोले कंधमाल में मिला आशीर्वाद जीवनभर नहीं भूल सकता
जनसभा में आई भीड़ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मेरा सौभाग्य है कि कंधमाल आते ही मुझे ऐसे आशीर्वाद मिले हैं, जो मैं जीवनभर नहीं भूल सकता। ये आशीर्वाद, पूरे देश में क्या परिवर्तन आ रहा है, कैसा परिवर्तन आ रहा है, उसका साक्षात उदाहरण है।"