पीएम ने कांग्रेस को दी चुनौती- 'लिखकर दो धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देंगे', बोले- हिम्मत है तो चाय वाले से करो मुकाबला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के बनासकांठा में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को चुनौती दी कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देंगे यह लिखकर दें। पीएम ने कहा कि हिम्मत है तो चाय वाले से मुकाबला कर लो।

 

Vivek Kumar | Published : May 1, 2024 2:49 PM IST / Updated: May 01 2024, 08:24 PM IST

बनासकांठा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के बनासकांठा में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस द्वारा आरक्षण खत्म करने और संविधान बदलने को लेकर लगाए गए आरोप पर पीएम ने करारा जवाब दिया। पीएम ने कांग्रेस को चुनौती दी कि अगर हिम्मत है तो लिखकर दो कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दोगे।

प्रधानमंत्री ने कहा, "इंडी गठबंधन को मेरी चुनौती है। घोषित करें। गारंटी दें देश को, लिखित में दें। क्योंकि उनपर भरोसा नहीं कर सकते। वे घोषित करें कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देंगे। दूसरी घोषणा करें कि एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के आरक्षण को कभी हाथ नहीं लगाएंगे। ये कभी भी ऐसा लिखकर नहीं देंगे।"

Latest Videos

 

 

नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस और इंडी गठबंधन एक बार फिर झूठ लेकर मैदान में आए हैं। संविधान दिखाते हैं, आरक्षण ले लेंगे, का डर दिखाते हैं। पूरी तरह मनगढ़ंत गप्पबाजी, यही उनका काम है। देखिएगा इस बार भी ये पहले से कम सीटों में सिमट जाएंगे। इंडी गठबंधन बौखलाहट में कुछ भी कर रहा है। ये लोग मुहब्बत की दुकान चलाने के लिए निकले थे। अब मुहब्बत की दुकान में फेक वीडियो का बाजार खोल दिया है। अब चुनाव में उनकी बातें नहीं चलती है तो फर्जी वीडियो बनाकर फैला रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "जिस पार्टी ने 60 साल तक देश पर राज किया, जनता के पास जाने के लिए उनकी जुबान पर सत्य नाम का शब्द नहीं है। उनकी मुहब्बत की दुकान फेक फैक्ट्री के रूप में काम करने लगी है।"

हिम्मत है तो चाय वाले से दो-दो हाथ कर लो

पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस को लगता है मोदी है, चायवाला है, मामूली है, गरीब का बेटा है, अरे आओ न यार, दो-दो हाथ कर लो। हो जाए मुकाबला। ये दाल भात खाने वाला क्या करता है दिखा देगा। अरे हिम्मत है तो सामने से वार करो, ये फेक वीडियो का गेम बंद करो। कुछ पल लोगों को गुमराह कर पाओगे, लेकिन इसकी बहुत बड़ी सजा देश आपको देगा।"

धर्म के आधार पर आरक्षण का खेल खेलने नहीं दूंगा

मोदी ने कहा, "इन लोगों ने चलाया है कि मोदी 400 सीटें इसलिए मांग रहा है कि आरक्षण, अरे उसको मालूम नहीं, आज भी संसद जो 5 साल चली, एनडीए के 360 सांसद थे। बीजेडी जैसे लोग जो एनडीए में नहीं थे, हमें समर्थन करते थे। वैसे भी संसद में 5 साल मेरे पास 400 की ताकत थी। लेकिन न ये पाप करने के लिए पैदा हुए हैं न ही ये पाप करना हमारा रास्ता है। बाबा साहेब आंबेडकर ने जो संविधान दिया है। उस संविधान की शुचिता, संरक्षण, कांग्रेस वाले कान खोलकर सुन लें, ये मोदी है। मोदी जब तक जिंदा है मैं तुम्हें कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण का खेल खेलने नहीं दूंगा।"

हिम्मत है तो घोषणा करें कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देंगे

पीएम कहा, "एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के गरीब, उनको जो आरक्षण मिला है, संविधान के तहत मिला है। बाबा साहेब आंबेडकर के आशीर्वाद से मिला है। उसमें रत्तीभर भी कोई लूट नहीं सकता है। तुम्हारा इरादा कि दलित, आदिवासी, पिछड़े, सामान्य वर्ग के गरीब लोग, जिनको आरक्षण मिला है उसमें से लूट चलाकर धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हो। मैं आज कांग्रेस के शहजादे को, कांग्रेस पार्टी को और कांग्रेस के सारे गाजे-बाजे बजाने वाली जमात को चुनौती देता हूं। अगर उनमें हिम्मत है तो घोषणा करें कि वे कभी भी धर्म के आधार पर न आरक्षण का दुरुपयोग करेंगे न संविधान में खिलवाड़ करेंगे न ही धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण देंगे। घोषणा करो हिम्मत है तो, नहीं करेंगे। क्योंकि दाल में कुछ काला है।

यह भी पढ़ें- अमित शाह की भविष्यवाणी- 'भाई-बहन बच जाएंगे, कांग्रेस की हार के बाद चढ़ेगी खड़गे की बलि'

उन्होंने कहा, “मैं डंके की चोट पर कहता हूं। मैं दुनिया और देश के सामने रिकॉर्ड पर कहता हूं। जब तक बीजेपी है, जब तक मोदी है, संविधान ने एससी, एसटी और सामान्य वर्ग के लोगों को जो आरक्षण दिया है उसकी पूरी रक्षा की जाएगी। जो लोग धर्म के नाम पर आरक्षण देना चाहते है वो घोषित करें। वो आंध्र प्रदेश में प्रयोग कर चुके हैं। कर्नाटक में प्रयोग कर रहे हैं। वोट बैंक के लिए दलितों, आदिवासियों, ओबीसी का आरक्षण छीनना चाहते हैं। कर्नाटक में रातों रात सभी मुसलमानों को ओबीसी घोषित कर दिया। ओबीसी के आरक्षण में डाका डालकर एक हिस्सा उनको दे दिया। इंडी गठबंधन को मेरी चुनौती है। घोषित करें। गारंटी दें देश को, लिखित में दें। क्योंकि उनपर भरोसा नहीं कर सकते। वे घोषित करें कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देंगे। दूसरी घोषणा करें कि एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के आरक्षण को कभी हाथ नहीं लगाएंगे। ये कभी भी ऐसा लिखकर नहीं देंगे।”

यह भी पढ़ें- भरी सभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले-TMC को वोट देने से अच्छा है BJP को दे दो, देखें वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024
Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video