कनाडा में मंदिर हमले पर PM मोदी का कड़ा रुख, क्या होगा अगला कदम?

पीएम मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले और भारतीय राजनयिकों को धमकाने की निंदा की। उन्होंने कनाडा से न्याय और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के पालन की अपील की।

नई दिल्ली। भारत-कनाडा के बढ़ते तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर जानबूझकर की गई हिंसा और भारतीय राजनयिकों को डराने-धमकाने की कोशिशों की निंदा की है। उन्होंने कनाडा को संदेश दिया कि वह न्याय सुनिश्चित करते हुए इंटरनेशनल कानूनों का पूरी तरह से पालन करे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स हैंडल पर कनाडा में हो रहे भारतीयों के उत्पीड़न को लेकर चिंता जतायी है। उन्होंने लिखा: मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे। हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।

Latest Videos

 

 

विदेश मंत्रालय ने भी जताई कड़ी आपत्ति

सोमवार दोपहर में ही भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंदिर पर हमले के बाद बयान जारी किया था। उन्होंने कहा: हमें यह भी उम्मीद है कि इस तरह की हिंसा में शामिल लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा। भारत सरकार कनाडा में अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता में है।

दरअसल, कनाडा में मंदिर में हुई घटना और उस हमले का विरोध करने वालों और पुलिस के बीच झड़प का वीडियो सामने आया है। एक वीडियो में एक पुलिसकर्मी को एक प्रदर्शनकारी पर हमला करते हुए दिखाया गया है।

जस्टिन ट्रूडो ने भी की निंदा

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी हिंसा की निंदा की हैं। जबकि दोनों देशों के बीच संबंध पटरी पर नहीं हैं। दोनों देशों के बीच तल्खी खालिस्तानी नेता हरदीप निज्जर की हत्या में दिल्ली के एजेंटों के शामिल होने के बारे में बार-बार लगाए जा रहे आरोप के बाद आई है। निज्जर भारत का आतंकवादी है।

यह भी पढ़ें:

लाहौर की हवा दुनिया में सबसे ज़हरीली, भारत से मांगी मदद? घरों में कैद हुए लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!