कनाडा में मंदिर हमले पर PM मोदी का कड़ा रुख, क्या होगा अगला कदम?

Published : Nov 04, 2024, 08:07 PM ISTUpdated : Nov 04, 2024, 11:54 PM IST
PM Modi academic background

सार

पीएम मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले और भारतीय राजनयिकों को धमकाने की निंदा की। उन्होंने कनाडा से न्याय और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के पालन की अपील की।

नई दिल्ली। भारत-कनाडा के बढ़ते तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर जानबूझकर की गई हिंसा और भारतीय राजनयिकों को डराने-धमकाने की कोशिशों की निंदा की है। उन्होंने कनाडा को संदेश दिया कि वह न्याय सुनिश्चित करते हुए इंटरनेशनल कानूनों का पूरी तरह से पालन करे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स हैंडल पर कनाडा में हो रहे भारतीयों के उत्पीड़न को लेकर चिंता जतायी है। उन्होंने लिखा: मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे। हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।

 

 

विदेश मंत्रालय ने भी जताई कड़ी आपत्ति

सोमवार दोपहर में ही भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंदिर पर हमले के बाद बयान जारी किया था। उन्होंने कहा: हमें यह भी उम्मीद है कि इस तरह की हिंसा में शामिल लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा। भारत सरकार कनाडा में अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता में है।

दरअसल, कनाडा में मंदिर में हुई घटना और उस हमले का विरोध करने वालों और पुलिस के बीच झड़प का वीडियो सामने आया है। एक वीडियो में एक पुलिसकर्मी को एक प्रदर्शनकारी पर हमला करते हुए दिखाया गया है।

जस्टिन ट्रूडो ने भी की निंदा

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी हिंसा की निंदा की हैं। जबकि दोनों देशों के बीच संबंध पटरी पर नहीं हैं। दोनों देशों के बीच तल्खी खालिस्तानी नेता हरदीप निज्जर की हत्या में दिल्ली के एजेंटों के शामिल होने के बारे में बार-बार लगाए जा रहे आरोप के बाद आई है। निज्जर भारत का आतंकवादी है।

यह भी पढ़ें:

लाहौर की हवा दुनिया में सबसे ज़हरीली, भारत से मांगी मदद? घरों में कैद हुए लोग

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम् विवाद क्या है? जानें 1937 में कांग्रेस ने इसके कुछ पद क्यों हटा दिए थे
Kerala Actress Assault Case: एक्टर दिलीप बरी-6 दोषी करार