
Indus Water Treaty: पीएम मोदी ने कहा कि नेहरू ने देश के फायदे की बजाय अपनी छवि चमकाने के लिए यह समझौता किया था। इसमें पाकिस्तान को 80% से ज्यादा पानी इस्तेमाल करने की इजाजत दी गई थी। उन्होंने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस संधि को रोक दिया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज संसदीय दल की बैठक में कहा कि सभी दलों से बातचीत चल रही है ताकि उपराष्ट्रपति के चुनाव में आम सहमति बन सके। भाजपा ने एनडीए में शामिल सभी दलों की सहमति से सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है।
यह भी पढ़ें: वोट चोरी के आरोपों से घिरे चुनाव आयोग पर विपक्ष करेगा एक और वार, CEC ज्ञानेश कुमार को हटाने का लाएगा प्रस्ताव
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे INDIA गठबंधन के लोग मिलकर जल्द फैसला करेंगे और जानकारी साझा करेंगे।नसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने राधाकृष्णन की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत अच्छे इंसान हैं, महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे हैं । उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन का तमिलनाडु से आने का प्रतिनिधित्व भी भारत के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई विपक्षी बैठक के बाद सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि INDIA गठबंधन जो फैसला करेगा, हम उसके साथ हैं।
बता दें कि विपक्षी गठबंधन आज अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान करेगा।