पीएम मोदी ने 51 हजार युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र, बोले- भारत के विकास से पैदा हो रहे रोजगार के नए अवसर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी नौकरी पाने वाले 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया। उन्होंने कहा कि भारत के विकास से रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी नौकरी पाने वाले 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया। इस दौरान पीएम ने कहा कि भारत हर क्षेत्र में शानदार विकास कर रहा है। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा करने में मदद मिल रही है।

पीएम ने अपने संबोधन में पर्यटन और खेल क्षेत्र में हो रही तरक्की का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र रोजगार के नए अवसर पैदा कर रहे हैं। खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा पीएम ने कहा कि इससे पता चलता है कि खेल क्षेत्र किस तरह बदल रहा है।

Latest Videos

युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे

नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार पारंपरिक नौकरी क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए सक्रिय कदम उठा रही है। रक्षा निर्यात, ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग और ऑटोमेशन पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं।

पीएम ने सरकारी नौकरी पाने के लिए युवाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक लाखों युवाओं को नौकरी मिली है। सरकार युवाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। युवाओं के कौशल विकास के लिए मिशन मोड में काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं। नियुक्ति प्रक्रिया अधिक पारदर्शी हो गई है। परीक्षा पैटर्न में बदलाव किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने एसएससी परीक्षा का उदाहरण देते हुए कहा कि एसएससी परीक्षा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इससे उन युवाओं को मदद मिलेगी जो भाषा की बाधा के कारण कठिनाई का सामना कर रहे थे।

मिशन मोड में काम कर रही सरकार
पीएम ने कहा, "हमारी सरकार युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर मिशन मोड में काम कर रही है। आज भारत जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, उससे हर सेक्टर में रोजगार के नए अवसर तैयार हो रहे हैं। युवा शक्ति जितनी ज्यादा मजबूत होगी, देश उतना ज्यादा विकास करेगा। आज भारत अपने युवाओं को कौशल और शिक्षा द्वारा नए अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार कर रहा है।"

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद