पीएम नरेंद्र मोदी ने दान किया गांधीनगर का प्लॉट, नाद ब्रह्मा केंद्र के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया शिलान्यास

पीएम नरेंद्र मोदी का यह सरकारी प्लॉट, गांधीनगर के सेक्टर-1 में था। उन्होंने इसे मनमंदिर फाउंडेशन को दान कर दिया। मनमंदिर फाउंडेशन द्वारा यहां नाद ब्रह्म कला केंद्र स्थापित किया जाएगा।

PM Modi donated land: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सरकारी प्लॉट को दान कर दिया है। प्रधानमंत्री ने सरकारी प्लॉट को मनमंदिर फाउंडेशन को दान किया है। फाउंडेशन द्वारा इस जमीन पर एक भव्य नाद ब्रह्मा कला केंद्र स्थापित करेगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस केंद्र में संगीत कला से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। नाद ब्रह्मा कला केंद्र, एक ही छत के नीचे भारतीय संगीत कलाओं को विस्तार देगा।

पीएम नरेंद्र मोदी का यह सरकारी प्लॉट, गांधीनगर के सेक्टर-1 में था। उन्होंने इसे मनमंदिर फाउंडेशन को दान कर दिया। मनमंदिर फाउंडेशन द्वारा यहां नाद ब्रह्म कला केंद्र स्थापित किया जाएगा। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने इस कला केंद्र का शिलान्यास मंगलवार को किया।

Latest Videos

कैसा होगा नाद ब्रह्मा कला केंद्र?

गांधीनगर के सेक्टर-1 में बनाए जाने वाला नाद ब्रह्मा कीला केंद्र अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यहां 200 लोगों की क्षमता वाला एक थिएटर हॉल होगा। इसके अलावा 2 ब्लैक बॉक्स थिएटर, म्यूजिक और डांस सीखने के लिए 12 मल्टीपरपस क्लासेस, स्टडी और प्रैक्टिस के लिए 5 स्टूडियो होंगे। इसके अलावा एक ओपन थिएटर, दिव्यांगों के लिए एक विशेष संवेदी उद्यान, एक आउटडोर म्यूजिक पार्क, एक लाइब्रेरी होगी। संगीत के इतिहास को प्रदर्शित करने वाला एक संग्रहालय भी यहां होगा।

पीएम मोदी ने लांच किया साबरमती आश्रम के कायाकल्प का प्रोजेक्ट

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के साबरमती आश्रम के कायाकल्प के लिए 1200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंगलवार को शुभारंभ किया। आश्रम भूमि वंदना योजना के तहत यहां 20 इमारतों की देखरेख और 13 भवनों के रेनोवेशन किया जाएगा। पांच एकड़ में बने आश्रम को 55 एकड़ में विस्तारित किया जाएगा। इस आश्रम के 36 भवनों को रेनोवेट किया जाना है। दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद महात्मा गांधी ने इस आश्रम को शुरू किया था। यह आश्रम बापू से जुड़ा उनका खास आश्रम है।

यह भी पढ़ें:

योगी आदित्यनाथ ने नए मंत्रियों को आवंटित किया विभाग: राजभर को पंचायत राज व अल्पसंख्यक कल्याण तो दारा चौहान को कारागार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts