PM Modi Interview: साउथ की 131 में से 50 से ज्यादा सीट जीतने का क्या है मोदी का फॉर्मूला

Published : Apr 21, 2024, 12:30 PM IST
PM Narendra Modi Exclusive Interview

सार

पीएम मोदी ने हाल ही में Asiannet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि साउथ में कैसे बीजेपी का कद बढ़ रहा है। साथ ही ये भी कहा कि पहले की तुलना में 2024 में हमारा वोट शेयर और सीटें दोनों बढ़ेंगी।

लोकसभा चुनाव-2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे ज्यादा किसी चीज पर जोर दे रहे हैं तो वो है 'मोदी की गारंटी'। अपने 10 साल के कामकाज को लेकर वो जनता के बीच जा रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने Asiannet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान राजेश कालरा, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, एशियानेक्स्ट डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, अजीत हनमक्कानवार, एडिटर एशियानेट सुवर्णा न्यूज और सिंधु सूर्यकुमार, एग्जीक्यूटिव एडिटर, एशियानेट न्यूज ने देश के हर बड़े मुद्दे से जुड़े सवाल किए, जिनका पीएम ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा- साउथ में पहले की तुलना में 2024 में हमारा वोट शेयर और सीटें दोनों बहुत बढ़ेंगी।

2019 के पार्लियामेंट इलेक्शन में साउथ में सिंगल लार्जेस्ट पार्टी BJP

पीएम मोदी ने कहा- आप तेलंगाना देखिए, वहां हमारा जो वोट शेयर था, वो अब डबल हो चुका है। 2019 के पार्लियामेंट इलेक्शन में साउथ में सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बीजेपी है। सबसे ज्यादा सांसद बीजेपी के हैं। 2024 में पहले की तुलना में वोट शेयर भी बहुत बढ़ेगा, सीटें भी बढ़ेंगी, ये मैं मानता हूं।

बहुत जल्द भाजपा को सेवा का अवसर मिलेगा  
पीएम ने कहा- मैं इस बार पूरी तरह आश्वस्त हूं। जब राम मंदिर को लेकर मेरा अनुष्ठान चल रहा था और मैं उस वक्त साउथ में गया तो मैंने वहां लोगों का जो प्यार देखा, लोगों का विश्वास देखा वो मुझे लगता है कि वो अनप्रेसिडेंटेड था। और अब मैं पक्का मानता हूं कि जो मिथ है वो टूटेगा, बहुत जल्द भाजपा को सेवा करने का अवसर भी मिलेगा और इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा हमारे प्रतिनिधि संसद में मेरे साथ काम करने के लिए आएंगे। वोट शेयर तो बहुत ही ज्यादा बढ़ेगा।

PM Modi with Asianet News: Watch Full Interview

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

UP-MP या बिहार नहीं, भारत के 10 सबसे साफ शहर में कर्नाटक के 6 शहर
वंदे मातरम पर संसद में चर्चा आज: पीएम मोदी दोपहर 12 बजे करेंगे शुरुआत, जानें क्यों हो रही ये बहस