अपने शिक्षक रासबिहारी मनियार के निधन पर शोक संतप्त हुए पीएम मोदी, कहा- मेरे गठन में उनका अमूल्य योगदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिक्षक रासबिहारी मनियार का निधन हो गया है। पीएम ने ट्वीट कर अपने शिक्षक को याद किया। उन्होंने कहा कि मेरे गठन में उनका अमूल्य योगदान है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2022 7:52 AM IST / Updated: Nov 27 2022, 01:28 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्कूल के शिक्षक रासबिहारी मनियार का निधन हो गया है। अपने शिक्षक के निधन की खबर सुनकर पीएम शोक संतप्त हो गए। उन्होंने ट्वीट कर रासबिहारी मनियार को श्रद्धांजलि दी। 

पीएम ने ट्वीट किया, "अपने स्कूल के शिक्षक रासबिहारी मनियार के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुखी हूं। मेरे गठन में उनका अमूल्य योगदान है। मैं जीवन के इस पड़ाव तक उनके साथ जुड़ा रहा हूं। एक छात्र के रूप में मुझे जीवन भर उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मुझे इसका संतोष है।"

 

 

प्रधानमंत्री ने 18 सेकंड का एक वीडियो भी पोस्ट किया है। वीडियो में मंच पर पीएम अपने टीचर को सम्मानित करते देखे जा सकते हैं। पीएम माला पहनाकर रासबिहारी मनियार को सम्मानित करते हैं। इसके बात चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लेते हैं। 

यह भी पढ़ें- मन की बात में बोले पीएम मोदी जी20 की अध्यक्षता बड़ा अवसर, स्पेस सेक्टर में बना इतिहास

यह भी पढ़ें- मन की बात में पीएम ने की मानव मंदिर की चर्चा, यहां मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के मरीजों का होता है इलाज
 

Read more Articles on
Share this article
click me!