गुजरात को 34200 करोड़ की सौगातें देंगे पीएम मोदी, लेंगे समुद्र से समृद्धि कार्यक्रम में हिस्सा

Published : Sep 19, 2025, 06:53 PM IST
Narendra Modi

सार

20 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात की यात्रा करेंगे। वह 34200 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। पीएम समुद्र से समृद्धि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

Narendra Modi Gujarat visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात की यात्रा पर जाएंगे। वह समुद्र से समृद्धि कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 10:30 बजे भावनगर में 34,200 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। वह सभा को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री धोलेरा का हवाई सर्वे करेंगे। वह दोपहर को करीब 1:30 बजे लोथल स्थित राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर जाएंगे और समीक्षा बैठक करेंगे। समुद्री क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी 7,870 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम इंदिरा डॉक पर मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे।

इन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे नरेंद्र मोदी

  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह, कोलकाता में नए कंटेनर टर्मिनल और संबंधित सुविधाएं
  • पारादीप बंदरगाह पर नए कंटेनर बर्थ, कार्गो हैंडलिंग सुविधाएं और संबंधित विकास, टूना टेकरा मल्टी-कार्गो टर्मिनल
  • कामराजर बंदरगाह, एन्नोर में अग्निशमन सुविधाएं और आधुनिक सड़क संपर्क
  • चेन्नई बंदरगाह पर समुद्री दीवारों और रिवेटमेंट सहित तटीय संरक्षण कार्य
  • कार निकोबार द्वीप पर समुद्री दीवार निर्माण
  • दीनदयाल बंदरगाह, कांडला में एक बहुउद्देशीय कार्गो बर्थ और ग्रीन बायो-मेथनॉल संयंत्र
  • पटना और वाराणसी में जहाज मरम्मत सुविधाएं

गुजरात में 26354 करोड़ रुपए की इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे पीएम

  • छारा बंदरगाह पर एचपीएलएनजी पुनर्गैसीकरण टर्मिनल का उद्घाटन
  • गुजरात आईओसीएल रिफाइनरी में एक्रिलिक्स और ऑक्सो अल्कोहल परियोजना का उद्घाटन
  • 600 मेगावाट ग्रीन शू पहल का उद्घाटन
  • किसानों के लिए पीएम-कुसुम 475 मेगावाट घटक सी सौर फीडर योजना का उद्घाटन
  • 45 मेगावाट बडेली सौर पीवी परियोजना का उद्घाटन
  • धोरडो गांव के पूर्ण सौरीकरण का उद्घाटन
  • एलएनजी इंफ्रास्ट्रक्चर, अतिरिक्त नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं, तटीय संरक्षण कार्यों, राजमार्गों, स्वास्थ्य सेवा और शहरी परिवहन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे
  • भावनगर में सर टी. जनरल अस्पताल, जामनगर में गुरु गोविंद सिंह सरकारी अस्पताल का विस्तार और 70 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों को चार लेन की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

यह भी पढ़ें- नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से PM मोदी ने की पहली बातचीत, दिया ये खास संदेश

धोलेरा DSIR का हवाई सर्वेक्षण करेंगे नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (DSIR) का हवाई सर्वे करेंगे। वे लोथल में लगभग 4,500 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किए जा रहे राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (एनएचएमसी) का दौरा करेंगे। यहां चल रहे काम की समीक्षा करेंगे।

यह भी पढ़ें- आतंकी यासीन मलिक का सनसनीखेज दावा, हाफिज सईद से मिलने के लिए पूर्व PM मनमोहन सिंह ने कहा था शुक्रिया

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें