5 साल पहले अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष से PM Modi ने कही थी ये बाद, सच हुई भविष्यवाणी, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच साल पहले अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) पर विपक्ष से कहा था कि आप ऐसी तैयारी करो कि पांच साल बाद फिर आपको अविश्वास प्रस्ताव लाने का मौका मिले। उनकी यह भविष्यवाणी सच साबित हुई है।

Vivek Kumar | Published : Jul 26, 2023 5:04 AM IST / Updated: Jul 26 2023, 10:40 AM IST

नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को लेकर हंगामा कर रहे विपक्षी दल मानसून सत्र (Monsoon Session) को चलने नहीं दे रहे हैं। इस बीच विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA (Indian National Developmental Inclusive Alliance) द्वारा लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है।

लोकसभा में मोदी सरकार को स्पष्ट बहुमत है इसलिए सरकार को डरने की जरूरत है। पांच साल पहले भी ऐसा ही हुआ था। विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। उस वक्त नरेंद्र मोदी ने भविष्यवाणी की थी कि विपक्ष को 2023 में भी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का मौका मिलेगा।

 

 

पांच साल पहले नरेंद्र मोदी ने विपक्ष से कही थी यह बात

अविश्वास प्रस्ताव पर पांच साल पहले संसद में बोलते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा था, "मैं फिर से आपको शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि आप इतनी तैयारी करो, इतनी तैयारी करो कि 2023 में फिर से आपको अविश्वास प्रस्ताव लाने का मौका मिले।"

यह भी पढ़ें- मानसून सत्र: मोदी सरकार के खिलाफ आज विपक्ष लाएगा अविश्वास प्रस्ताव, मणिपुर हिंसा पर हंगामे के चलते नहीं हो रहा काम

इतना सुनते ही सत्ता पक्ष के सांसदों ने ठहाका लगाया था तो इसपर विपक्ष की ओर से कहा गया कि ये अहंकार की बात है। इसके जवाब में नरेंद्र मोदी ने कहा था, "ये समर्पण भाव की बात है। अहंकार का परिणाम है कि आप 400 से 40 हो गए। सेवाभाव का परिणाम है दो से यहां आकर (सत्ता पक्ष के बेंच की ओर इशारा करते हुए) बैठ गए। आप कहां से कहां पहुंच गए, अरे मिलावटी दुनिया में जीना पड़ रहा है। आप कोई लंबी बात करोगे तो शोभा नहीं देगी।"

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने ITPO कॉम्प्लेक्स में हवन-पूजन के बाद मजदूरों को किया सम्मानित, शाम को होगा उद्घाटन

Share this article
click me!