पीएम मोदी ने ITPO कॉम्प्लेक्स में हवन-पूजन के बाद मजदूरों को किया सम्मानित, शाम को होगा उद्घाटन

आज शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के प्रगति मैदान में बने IECC (International Exhibition-cum Convention Centre) का उद्घाटन करेंगे। 2700 करोड़ रुपए की लागत से बना यह कन्वेंशन सेंटर सिडनी के ओपेरा हाउस से डेढ़ गुना बड़ा है।

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ITPO (India Trade Promotion Organisation) कॉम्प्लेक्स या IECC (Integrated Exhibition-cum-Convention Centre) का उद्घाटन करेंगे। यहां सितंबर में जी20 का शिखर सम्मेलन होगा।

प्रधानमंत्री ने ITPO कॉम्प्लेक्स में हवन-पूजन किया इसके बाद इसे बनाने वाले मजदूरों को सम्मानित किया। पीएम मोदी शाम 6:30 बजे उद्घाटन समारोह के लिए ITPO लौटेंगे। वह जी20 का डाट टिकट और सिक्का जारी करेंगे। शाम करीब 7:05 बजे पीएम मोदी भाषण देंगे। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के ओपेरा हाउस से डेढ़ गुना बड़े IECC को बनाने में 2700 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसमें विश्व स्तरीय सुविधाएं दी गईं हैं। यहां अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों और सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा।

Latest Videos

 

 

देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है IECC कॉम्प्लेक्स

IECC कॉम्प्लेक्स देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है। इसमें एक कन्वेंशन सेंटर, प्रदर्शनी हॉल और एम्फीथिएटर सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। ITPO 123 एकड़ में फैला है। इसे प्रगति मैदान के केंद्रबिंदु के रूप में विकसित किया गया है।

कन्वेंशन सेंटर में एक साथ बैठ सकते हैं सात हजार लोग

कन्वेंशन सेंटर को शंख के आकार में बनाया गया है। इसे दुनिया के टॉप 10 प्रदर्शनी और कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में गिना जाता है। यह जर्मनी के हनोवर प्रदर्शनी केंद्र और शंघाई के राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर (NECC) को टक्कर देता है। लोगों के बैठने की क्षमता के मामले में यह दुनिया का सबसे बड़ा इनडोर हॉल है। इसमें एक साथ 7 हजार लोग बैठ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस में एक साथ 5500 लोग बैठ सकते हैं।

IECC के एम्फीथिएटर में एक साथ 3,000 लोग बैठ सकते हैं। IECC में 5,500 से अधिक गाड़ियों की पार्किंग के लिए जगह है। यहां तक पहुंचने वाली सड़कों को सिग्नल-मुक्त रखा गया है ताकि अतिथियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। 

यह भी पढ़ें- दिल्ली के इस हॉल में होगा G20 शिखर सम्मेलन, जुटेंगे ग्लोबल लीडर्स, देखें खास तस्वीरें

गौरतलब है कि 2023 के लिए जी20 की अध्यक्षता भारत के पास है। नई दिल्ली में जी20 का शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को होगा। इसमें G20 के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे। अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किए, यूके, अमेरिका और यूरोपियन यूनियन जी20 के सदस्य हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News