पीएम मोदी बोले-नवीन पटनायक सरकार की एक्सपायरी डेट 4 जून, बीजू जनता दल प्रमुख का तंज-दिवास्वप्न देख रहे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को ओडिशा में थे। बेहरामपुर में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने नवीन पटनायक सरकार पर जमकर हमला बोला। केंद्र सरकार से धन देने के बाद भी राज्य में काम नहीं कराने का आरोप लगाया।

PM Modi Odisha rally: ओडिशा के बेहरामपुर में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजू जनता दल सरकार की डेडलाइन 4 जून बताई। पीएम मोदी ने कहा कि नवीन पटनायक सरकार की एक्सपायरी 4 जून को है। प्रधानमंत्री के आरोपों पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि पीएम मोदी दिवास्वप्न देख रहे हैं।

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को ओडिशा में थे। बेहरामपुर में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने नवीन पटनायक सरकार पर जमकर हमला बोला। केंद्र सरकार से धन देने के बाद भी राज्य में काम नहीं कराने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा का विकास राज्य में बनने वाली बीजेपी सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद सात दशकों से अधिक समय तक कांग्रेस और फिर बीजू जनता दल द्वारा की गई लूट ने संसाधनों से समृद्ध ओडिशा को गरीब बनाए रखा। उन्होंने कहा कि ओडिशा में पानी, उपजाऊ भूमि, खनिज, लंबी तटरेखा, इतिहास, संस्कृति है, भगवान ने बहुत कुछ दिया है। लेकिन ओडिशा के लोग गरीब क्यों हैं? इसका जवाब लूट है, पहले कांग्रेस नेताओं द्वारा और फिर बीजद नेताओं द्वारा। यहां तक कि बीजद के छोटे नेताओं के पास भी बड़े बंगले हैं।

Latest Videos

पटनायक पर सीधा हमला बोलते हुए गंजम रैली में पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्वाचन क्षेत्र हिन्जिली से मजदूर दूसरे राज्यों में जाते हैं। यहां के ज्यादातर अस्पतालों में डॉक्टर्स के पद खाली हैं। उन्होंने पूछा कि राज्य के अधिकतर बच्चे स्कूल क्यों छोड़ देते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह ओडिशा के विकास के लिए केंद्रीय बजट में कभी कमी नहीं करते हैं लेकिन यहां उसका उपयोग नहीं किया जाता। जब केंद्र में 10 साल तक सोनिया गांधी की रिमोट कंट्रोल सरकार थी और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब ओडिशा को 10 साल में 1 लाख करोड़ रुपये मिले थे। मोदी ने 10 साल में 3.5 लाख करोड़ रुपये दिए लेकिन सिर्फ पैसे से काम नहीं होता। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रत्येक गर्भवती महिला को छह हजार रुपये की सहायता प्रदान करता है लेकिन ओडिशा सरकार ने इस योजना को लागू ही नहीं किया है। जलजीवन मिशन, ग्रामीण सड़कों के पैसे भेजा लेकिन सरकार ने उसे खर्च नहीं किया। मोदी फ्री में चावल भेजते हैं और नवीन पटनायक सरकार उस पर अपना फोटो छपवाती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी को ओडिशा के लोगों ने वोट देकर लाने का मन बना लिया है। चार जून बीजद सरकार की एक्सपायरी डेट है। भाजपा ओडिशा के लिए नए अवसरों का सूरज है। उन्होंने दूरदर्शी घोषणापत्र लाने के लिए भाजपा की ओडिशा इकाई की भी सराहना की।

बीजू जनता दल ने बोला हमला

पीएम मोदी के हमले के बाद बीजू जनता दल के नेता और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी वीके पांडियान ने वीडियो शेयर कर पीएम मोदी से कई सवाल किए। उधर, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि भाजपा दिवास्वप्न देख रही है कि वह ओडिशा में सरकार बनाएगी।

ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ

ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं। ओडिशा में लोकसभा की 21 सीटें हैं जबकि विधानसभा की 147 सीटे हैं। इस बार चुनाव के ऐलान के पहले तक बीजू जनता दल और बीजेपी के बीच समझौता का आसार दिख रहा था। दावा यह किया जा रहा था कि दोनों दलों के बीच समझौता हो चुका है लेकिन अचानक से समझौता नहीं हो सका। अब दोनों दल अलग-अलग लड़ रहे हैं। हालांकि, चुनाव अभियान के दौरान बीजेपी, बीजू जनता दल नेताओं पर हमला करने से बच रहे थे लेकिन पीएम मोदी के सीधे हमले के बाद लड़ाई नया मोड़ ले चुकी है।

यह भी पढ़ें:

ओडिशा: पीएम मोदी का भाषण सुनने उमड़ा जनसैलाब, पंडाल के अंदर से ज्यादा मैदान में दिखे लोग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास