दिल्ली में नकली मसालों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 टन समान किया जब्त, दो फेमस ब्रांड के प्रोडक्टों में करते थे मिलावट

नकली मसाला बनाने वाले धंधे को दिल्ली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। करावल नगर में स्थित नकली भारतीय मसाले बनाने वाले दो निर्माता और एक विक्रेता पकड़े गए।

sourav kumar | Published : May 6, 2024 8:57 AM IST

दिल्ली। नकली मसाला बनाने वाले धंधे को दिल्ली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। करावल नगर में स्थित नकली भारतीय मसाले बनाने वाले दो निर्माता और एक विक्रेता पकड़े गए। इस दौरान टीम ने दो प्रोडक्शन यूनिट समेत कई मशीन और टेम्पो जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने 15 टन नकली मसाले और उसे बनाने वाले कच्चे माल को भी कब्जे में लिया है। आरोपी धंधेबाज मोटा मुनाफा कमाने के लिए दिल्ली NCR में मसालों की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई तरह से केमिकल, एसिड और कच्चा माल तैयार लायक समान जब्त किया है।

दिल्ली में अपराध शाखा के साइबर सेल की एक टीम को नकली मसाला बनाने वाले धंधेबाजों पर नजर बनाए रखने के लिए कहा गया था। उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में कुछ लोग बड़े-बड़े ब्रांड के नाम पर नकली मसाले तैयार कर रहे थे, जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी को अंजाम दिया। पुलिस ने प्रोसेसिंग प्लांट चलाने वाले एसिड और तेल का इस्तेमाल कर नकल हल्दी बनाने वाले आरोपी दिलीप सिंह समेत खुर्शीद मलिक को हिरासत में लिया।

Latest Videos

ये भी पढ़ें: Telangana Congress Video: दिल्ली दरबार और गधे का अंडा, जानें कैसे तेलंगाना कांग्रेस ने चुनावी विज्ञापन में PM मोदी पर साधा निशाना

सिंगापुर और हांगकांग में भारतीय मसाले पर बैन

पिछले रविवार को, अमेरिकी सीमा शुल्क ने साल्मोनेला चिंताओं के कारण एमडीएच मसाला शिपमेंट का 31 फीसदी खारिज कर दिया। सिंगापुर और हांगकांग ने मसालों में संभावित कार्सिनोजन के कारण कुछ एमडीएच और एवरेस्ट उत्पादों की बिक्री रोक दी। सिंगापुर ने एवरेस्ट मसाला को भी वापस लेने का आदेश देते हुए कहा कि इसमें एथिलीन ऑक्साइड का स्तर ज्यादा है, जो इंसानों के लिए खतरनाक है। इसका लंबे समय तक इस्तेमाल करने से कैंसर की आशंका है।

ये भी पढ़ें: पुंछ आतंकी हमला: सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों के स्केच किया जारी, 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts