ओडिशा: पीएम मोदी का भाषण सुनने उमड़ा जनसैलाब, पंडाल के अंदर से ज्यादा मैदान में दिखे लोग

पीएम नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बेहरामपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्हें सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ा। पंडाल से अधिक लोग मैदान में नजर आ रहे थे।

बेहरामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ओडिशा के बेहरामपुर में जनसभा को संबोधित किया। पीएम को सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ा। पीएम की सभा में आए लोगों को तेज धूप से परेशानी नहीं हो इसके लिए बड़ा पंडाल बनाया गया था, लेकिन लोग इतने अधिक आ गए पंडाल में कदम रखने तक की जगह नहीं बची। पंडाल भर जाने के बाद लोगों ने मैदान में ही खड़े होकर पीएम का भाषण सुना। पंडाल से अधिक लोग मैदान में दिख रहे थे। प्रधानमंत्री भी भीड़ देख खुश हुए।

 

Latest Videos

 

10 जून को भुवनेश्वर में बीजेपी के मुख्यमंत्री लेंगे शपथ: नरेंद्र मोदी

जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, "4 जून बीजेडी की एक्सपायरी डेट लिखी है मान लीजिए। 6 जून को बीजेपी के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय होगा। 10 जून को भुवनेश्वर में बीजेपी के मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होगा। मैं आपको भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह के लिए निमंत्रण देने आया हूं।"

पीएम ने कहा, "ओडिशा में बीजेडी अस्त है। कांग्रेस पस्त है। लोग बीजेपी पर आश्वस्त हैं। सिर्फ भाजपा उम्मीदों का नया सूरज बनकर आई है। ओडिशा में पहले 50 साल कांग्रेस फिर 25 साल बीजेडी सरकार रही है। लेकिन हुआ क्या? ओडिशा के पास भरपूर पानी, उपजाऊ जमीन, खनिज, समुद्री तट और ट्रेड सेंटर है। सबकुछ है, परमात्मा ने इतना दिया है। फिर ऐसा क्या हुआ कि इतने अमीर ओडिशा की जनता गरीब रह गई। ओडिशा अमीर है, जनता गरीब है। ये पाप किसने किया? इसका जवाब है पहले कांग्रेस और फिर बीजेपी के नेताओं की लूट।"

यह भी पढ़ें- एक देश एक चुनाव पर राजनाथ सिंह ने कही बड़ी बात, बोले- हमारी सरकार बनने के बाद 5 साल में कर देंगे लागू

उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के लिए 10 हजार करोड़ रुपए ओडिशा को दिए। वो पैसे यहां की सरकार सही से खर्च ही नहीं कर पाई। मोदी गांव में सड़कें बनाने के लिए पैसा भेजता है, लेकिन यहां गांवों में सड़कों की हालत खराब है। मोदी दिल्ली से मुफ्त चावल के लिए पैसे भेजता है, लेकिन BJD सरकार इस योजना पर भी अपना फोटो चिपका देती है। आज ओडिशा में जो सरकार है, उसे महिलाओं के हितों की कोई परवाह ही नहीं है। केंद्र सरकार हर गर्भवती महिला को 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दे रही है। आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि ओडिशा सरकार ने इतनी महत्वपूर्ण और पवित्र योजना पर भी ताला लगा दिया।"

यह भी पढ़ें- इटावा में पीएम मोदी ने कहा-सपा और कांग्रेस वाले अपने बच्चों के लिए चुनाव लड़ रहे, योगी और मोदी आपके बच्चों के लिए

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh