सार

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना (IAF) के काफिले पर शनिवार (4 मई) को हमला हुआ था। इस हमले में एक सेना का एक जवान भी शहीद हो गया।

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना (IAF) के काफिले पर शनिवार (4 मई) को हमला हुआ था। इस हमले में एक सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। इसी मामले में हमले के पीछे के आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान की शुरुआत की गई। इसके तहत सुरक्षा बलों ने हमले के पीछे जिम्मेदार दो आतंकवादियों का स्केच जारी किया है। इसके अलावा आज सोमवार (6 मई) को सुरक्षाबलों ने 20 लाख रुपये इनामी राशि वाले आतंकवादियों के बारे में बताने वालों को आश्वासन दिया कि उनकी पहचान निजी रखी जाएगी।

भारतीय सुरक्षा बल ने आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने के लिए शाहसितार, गुरसाई, सनाई और शीनदारा टॉप समेत कई इलाकों में पुलिस के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान के बीच सुरक्षाबलों ने 20 लोगों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में लिए गए लोगों पर हमले में आतंकियों को मदद पहुंचाने का शक था।

ये भी पढ़ें: अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़, पार्टी बोली-' बीजेपी के गुंडे हार की डर से लाठी-डंडों से कर रहे हमला'

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हमला

4 मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शाहसितार के पास आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में कुल पांच जवान घायल हो गए थे, जब सेना के जवान जिले के सुरनकोट इलाके में सनाई टॉप की ओर बढ़ रहे थे। कथित तौर पर आतंकवादियों द्वारा करीब 30 राउंड फायरिंग की गई। जबकि सभी घायल कर्मियों को तत्काल चिकित्सा के लिए निकटतम सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जिसमें कॉर्पोरल विक्की पहाड़े ने बाद में दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को प्रमुख कुलपतियों ने लिखा ओपन लेटर, यूनिवर्सिटी हेड के चयन प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस नेता पर कानूनी कार्रवाई की कि मांग