गुरुवार को पीएम मोदी गुजरात में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान पीएम ने अयूब पटेल की कहानी सुनी तो वो भावुक हो गए और मदद का भरोसा दिया।
नई दिल्ली. पीएम मोदी को अपने कई बार भावुक होते हुए देखा होगा। लेकिन सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप कह सकते हैं कि पीएम मोदी देशवासियों को लेकर संवेदनशील हैं। इस वीडियो को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शेयर किया है। दरअसल ये वीडियो उत्कर्ष समारोह का है। उत्कर्ष समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया था। बता दें कि देश के बुजर्गों और निराश्रितों की मदद के लिए बनाई गई उत्कर्ष योजना को पीएम मोदी (PM Narendra Modi) संबोधित कर रहे थे इस दौरान एक सवाल सुनकर वो भावुक हो गए।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा- ’उत्कर्ष समारोह’ कार्यक्रम के दौरान गुजरात में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों में से एक अयूब पटेल जी से बात करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए जब आयूब पटेल ने बताया कि वो बेटी के डॉक्टर बनने के सपना देख रहे हैं।
Koo App’उत्कर्ष समारोह’ कार्यक्रम के दौरान गुजरात में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों में से एक अयूब पटेल जी से बात करते हुए, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पटेल जी की बेटी के डॉक्टर बनने के सपने के बारे में सुनकर भावुक हो गए। यह प्रधानमंत्री जी की देशवासियों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है।- Nitin Gadkari (@nitin.gadkari) 12 May 2022
क्या पूछा था पीएम मोदी ने
लाभार्थी से बात करते हुए पीएम मोदी ने अयूब पटेल से पूछा क्या वह अपनी बेटियों को स्कूल भेजते हैं। पीएम मोदी के सावल पर अयूब पटेल ने कहा- उनकी तीनों बेटियां स्कूल में हैं और उनमें से दो को सरकारी स्कॉलरशिप भी मिल रही है। अयूब ने पीएम मोदी को बताया कि वे ग्लूकोमा से पीड़ित हैं, लेकिन वे अपनी तीनों बेटियों को पढ़ा रहे हैं और उनकी बेटियों की पढ़ाई के लिए सरकार से मदद भी मिल रही है। इसी दौरान पीएम मोदी ने जब अयूब के साथ आई उनकी बेटी आलिया से पूछा कि वे बड़े होकर क्या बनना चाहती है, तो उसने भावुक होते हुए कहा कि वह पिता की समस्या की वजह से आगे डॉक्टर बनना चाहती है।
खुद को भावुक होने से नहीं रोक पाए पीएम
बेटी की बात सुनते ही पीएम मोदी भावुक हो गए और कहा- बेटी ये जो तुम्हारी संवेदना है वही तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत है। पीएम मे अयूब को भरोसा देते हुए कहा कि तुम अपनी बेटियों के सपने को पूरा करना अगर कोई दिक्कत हो तो मुझे बताना।
इसे भी पढ़ेंः अमित शाह ने किया मोदी @20 पुस्तक का विमोचन, कहा- लोगों की खुशी नहीं, भलाई के लिए फैसले लेती है सरकार