लाभार्थी के बेटी की बात सुन भावुक हो गए पीएम मोदी, कहा- सपने पूरा करना मुश्किल आए तो मुझे बताना

Published : May 12, 2022, 04:44 PM IST
लाभार्थी के बेटी की बात सुन भावुक हो गए पीएम मोदी, कहा- सपने पूरा करना मुश्किल आए तो मुझे बताना

सार

गुरुवार को पीएम मोदी गुजरात में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान पीएम ने अयूब पटेल की कहानी सुनी तो वो भावुक हो गए और मदद का भरोसा दिया।  

नई दिल्ली. पीएम मोदी को अपने कई बार भावुक होते हुए देखा होगा। लेकिन सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप कह सकते हैं कि पीएम मोदी देशवासियों को लेकर संवेदनशील हैं। इस वीडियो को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शेयर किया है। दरअसल ये वीडियो उत्कर्ष समारोह का है। उत्कर्ष समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया था।  बता दें कि देश के बुजर्गों और निराश्रितों की मदद के लिए बनाई गई उत्कर्ष योजना को पीएम मोदी (PM Narendra Modi) संबोधित कर रहे थे इस दौरान एक सवाल सुनकर वो भावुक हो गए।

केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा- ’उत्कर्ष समारोह’ कार्यक्रम के दौरान गुजरात में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों में से एक अयूब पटेल जी से बात करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए जब आयूब पटेल ने बताया कि वो बेटी के डॉक्टर बनने के सपना देख रहे हैं।

 

 

क्या पूछा था पीएम मोदी ने
लाभार्थी से बात करते हुए पीएम मोदी ने अयूब पटेल से पूछा क्या वह अपनी बेटियों को स्कूल भेजते हैं। पीएम मोदी के सावल पर अयूब पटेल ने कहा- उनकी तीनों बेटियां स्कूल में हैं और उनमें से दो को सरकारी स्कॉलरशिप भी मिल रही है। अयूब ने पीएम मोदी को बताया कि वे ग्लूकोमा से पीड़ित हैं, लेकिन वे अपनी तीनों बेटियों को पढ़ा रहे हैं और उनकी बेटियों की पढ़ाई के लिए सरकार से मदद भी मिल रही है। इसी दौरान पीएम मोदी ने जब अयूब के साथ आई उनकी बेटी आलिया से पूछा कि वे बड़े होकर क्या बनना चाहती है, तो उसने भावुक होते हुए कहा कि वह पिता की समस्या की वजह से आगे डॉक्टर बनना चाहती है। 

खुद को भावुक होने से नहीं रोक पाए पीएम
बेटी की बात सुनते ही पीएम मोदी भावुक हो गए और कहा- बेटी ये जो तुम्हारी संवेदना है वही तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत है। पीएम मे अयूब को भरोसा देते हुए कहा कि तुम अपनी बेटियों के सपने को पूरा करना अगर कोई दिक्कत हो तो मुझे बताना।

इसे भी पढ़ेंः अमित शाह ने किया मोदी @20 पुस्तक का विमोचन, कहा- लोगों की खुशी नहीं, भलाई के लिए फैसले लेती है सरकार

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?