Vantara Video: देखें कैसे पीएम मोदी ने शेर के बच्चों को दुलारा, अपने हाथ से दिया खाना

Published : Mar 04, 2025, 11:30 AM ISTUpdated : Mar 04, 2025, 12:01 PM IST
Narendra Modi

सार

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के वन्यजीव केंद्र वनतारा (Wildlife Center Vanatara) का उद्घाटन किया और वहां शेर, तेंदुए समेत कई जानवरों के बच्चों के साथ समय बिताया। उन्होंने अस्पताल और अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया।

PM Narendra Modi in Vantara : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वन्यजीव बचाव, पुनर्वास एवं संरक्षण केंद्र वनतारा (Wildlife Rescue Rehabilitation and Conservation Centre Vantara) का उद्घाटन किया। उन्होंने वनतारा में जंगली जानवरों के बच्चों के साथ वक्त बिताया।

वनतारा 2 हजार से अधिक प्रजातियां और 1.5 लाख से अधिक बचाए गए, लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवरों का घर है। पीएम ने वनतारा की विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने वनतारा स्थित वन्यजीव अस्पताल का दौरा किया और पशु चिकित्सा सुविधाओं को देखा, जो एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू आदि से सुसज्जित हैं तथा इसमें वन्यजीव एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी, दंत चिकित्सा, आंतरिक चिकित्सा आदि सहित कई विभाग भी हैं।

 

 

वनतारा के वन्यजीव अस्पताल गए नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी वनतारा स्थित वन्यजीव अस्पताल गए और देखा कि जंगली जानवरों के इलाज के लिए किस तरह की व्यवस्था है। यहां एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू आदि के इंतजाम हैं। इसके साथ ही एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी और दांत के इलाज सहित कई विभाग भी हैं।

नरेंद्र मोदी ने सफेद शेर के बच्चे को पिलाया दूध

प्रधानमंत्री एशियाई शेर, सफेद शेर, क्लाउडेडल लेपर्ड, कैराकल और अन्य प्रजाति के जानवरों के बच्चों के साथ खेलते नजर आए। उन्होंने बच्चों को खाना भी खिलाया। पीएम मोदी ने जिस सफेद शेर के बच्चे को खिलाया उसका जन्म वनतारा में हुआ था। उसकी मां को बचाकर वनतारा लाया गया था।

पीएम ने अस्पताल के MRI रूम का दौरा किया। यहां एक एशियाई शेर का एमआरआई किया जा रहा था। वह ऑपरेशन थियेटर भी गए। यहां एक तेंदुआ की सर्जरी हो रही थी। उसे कार ने टक्कर मार दी थी।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें