पहले सौ बिलियन डॉलर वाली कंपनियां अंगुलियों पर गिनी जाती थीं, 8 सालों में 100 से अधिक ऐसी कंपनियां बनीं: मोदी

Published : Jun 20, 2022, 04:06 PM ISTUpdated : Jun 20, 2022, 04:29 PM IST
पहले सौ बिलियन डॉलर वाली कंपनियां अंगुलियों पर गिनी जाती थीं, 8 सालों में 100 से अधिक ऐसी कंपनियां बनीं: मोदी

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 20 और 21 जून को कर्नाटक दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री बेंगलुरु में 27,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल और सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने यहां आए हैं। 

PM Modi Bengaluru visit कर्नाटक में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कई बड़ी योजनाओं का सौगात दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बेंगलुरू, देश के लाखों युवाओं के लिए सपनों का शहर है। बेंगलुरू, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना का प्रतिबिंब है। बेंगलुरू का विकास, लाखों सपनों का विकास है। इसलिए बीते 8 वर्षों में केंद्र सरकार का ये निरंतर प्रयास रहा है कि बेंगलुरू के सामर्थ्य को और बढ़ाया जाए। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बेंगलुरू ने ये दिखाया है कि सरकार अगर सुविधाएं दे और नागरिक के जीवन में कम से कम दखल दे, तो भारतीय युवा क्या कुछ नहीं कर सकते हैं। बेंगलुरू, देश के युवाओं के सपनों का शहर है और इसके पीछे उद्यमशीलता है, इनोवेशन है, पब्लिक के साथ ही प्राइवेट सेक्टर की सही उपयोगिता है।

बीते 8 सालों में 100 से अधिक बिलियन डॉलर कंपनियां बनीं

पीएम मोदी ने कहा कि मेरा साफ मानना है, उपक्रम चाहे सरकारी हो या फिर प्राइवेट, दोनों देश के asset हैं, इसलिए level playing field सबको बराबर मिलना चाहिए। यही सबका प्रयास है। बीते दशकों में देश में कितनी बिलियन डॉलर कंपनियां बनी हैं, आप उंगलियों पर गिन सकते हैं। लेकिन पिछले 8 साल में 100 से अधिक बिलियन डॉलर कंपनियां खड़ी हुई हैं, जिसमें हर महीने नई कंपनियां जुड़ रही हैं।

बेंगलुरू को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए डबल इंजन की सरकार कर रही काम

पीएम मोदी ने कहा कि बेंगलुरू को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रेल, रोड, मेट्रो, अंडरपास, फ्लाईओवर, हर संभव माध्यमों पर डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। बेंगलुरू के जो suburban इलाके हैं, उनको भी बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। 

उन्होंने कहा कि भारतीय रेल अब तेज़ भी हो रही है, स्वच्छ भी हो रही है, आधुनिक भी हो रही है, सुरक्षित भी हो रही है और citizen friendly भी बन रही है। हमने देश के उन हिस्सों में भी रेल को पहुंचाया है, जहां इसके बारे में कभी सोचना भी मुश्किल था। भारतीय रेल अब वो सुविधाएं, वो माहौल भी देने का प्रयास कर रही है जो कभी एयरपोर्ट्स और हवाई यात्रा में ही मिला करती थीं। भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया के नाम पर बेंगलुरू में बना आधुनिक रेलवे स्टेशन भी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। 

कई बड़े प्रोजेक्ट से लगेंगे विकास को पंख

पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक में 5 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स, 7 रेलवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया गया है। कोंकण रेलवे के शतप्रतिशत बिजलीकरण के महत्वपूर्ण पड़ाव के हम साक्षी बने हैं। ये सभी प्रोजेक्ट कर्नाटका के युवाओं, मध्यम वर्ग, किसानों, श्रमिकों, उद्यमियों को नई सुविधा देंगे, नए अवसर देंगे। 

दो दिवसीय दौर पर कर्नाटक आए हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 20 और 21 जून को कर्नाटक दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री बेंगलुरु में 27,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल और सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने यहां आए हैं। दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी पहले दिन कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे। पहले दिन वह भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु में सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च (सीबीआर) का उद्घाटन करेंगे और बागची-पार्थसारथी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (बेस) बेंगलुरु में बेस यूनिवर्सिटी के नए परिसर का उद्घाटन और डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। राष्ट्र को 150 'प्रौद्योगिकी केन्द्र' भी समर्पित करेंगे, जिन्हें कर्नाटक में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में बदलाव लाते हुए विकसित किया गया है। फिर, बेंगलुरु के कोम्मघट्टा में 27000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल और सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मैसूर के महाराजा कॉलेज ग्राउंड में एक सार्वजनिक समारोह में नागनहल्ली रेलवे स्टेशन पर कोचिंग टर्मिनल की आधारशिला और अखिल भारतीय भाषण और श्रवण संस्थान (एआईआईएसएच) में 'संचार विकार से युक्त दिव्यांगों के लिए एक उत्कृष्टता केंद्र' का उद्घाटन करने के साथ मैसूर के श्री सुत्तूर मठ के अलावा मैसूर के श्री चामुंडेश्वरी मंदिर की विजिट भी करेंगे। दूसरे दिन वह योगा डे कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें:

विधायक जी भूल गए अपनी शादी में पहुंचना, दुल्हन करती रही इंतजार, बोले-किसी ने बुलाया नहीं था

पूर्व क्रिकेटर पेट्रोल पंप पर बांट रहे चाय व पावरोटी, कभी मैदान में उतरते ही विपक्षी टीम में मच जाती थी खलबली

सुपर मार्केट्स के लिए मंगाया गया था केला, पैकेट्स खुले तो निकला 998 किलो कोकीन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

अग्निपथ के विरोध में सिकंदराबाद में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड पूर्व सैनिक अरेस्ट, पुलिस की गोली से हुई थी मौत

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?