
Kartavya Bhawan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को नई दिल्ली के सेंट्रल विस्टा (Central Vista) प्रोजेक्ट के तहत बनी नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इसका नाम कर्तव्य भवन है। इसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग तथा अन्य विभागों के ऑफिस होंगे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी बुधवार को शाम 6 बजे कर्तव्य भवन का उद्घाटन करने वाले हैं।
सेंट्रल विस्टा भारत के पावर कॉरिडोर के निर्माण के लिए शुरू की गई परियोजना है। इसके तहत नया संसद भवन बनाया गया है। सामान्य केंद्रीय सचिवालय और राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर लंबा कर्त्तव्य पथ (पहले राजपथ) तैयार हुआ है। यह परियोजना 2019 में शुरू की गई थी। इसमें नॉर्थ और साउथ ब्लॉक को सार्वजनिक संग्रहालयों में बदलना और सभी मंत्रालयों के लिए नए सचिवालय भवनों का निर्माण करना शामिल है। इस परियोजना को 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
कर्त्तव्य पथ राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक फैला है। यह दिल्ली के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है। इसका इस्तेमाल गणतंत्र दिवस परेड और कई अन्य समारोहों के लिए किया जाता है। भारत जब अंग्रेजों के शासन के अधीन था तब इस रास्ते का नाम किंग्स वे था। आजादी के बाद इसका नाम बदलकर राजपथ कर दिया गया। वायसराय भवन राष्ट्रपति भवन बन गया और अखिल भारतीय युद्ध स्मारक इंडिया गेट बन गया। अब राजपथ को कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाता है। क्वीन्स वे का नाम बदलकर जनपथ कर दिया गया है।