पीएम मोदी की कोच्चि यात्रा पर आत्मघाती हमले की धमकी: केरल में हाईअलर्ट, राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज

Published : Apr 22, 2023, 07:51 PM IST
PM Narendra Modi took 11 times the rich history of Bengal in Man KI Baat take a look back on 100 episode of MKB

सार

भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि सभी निर्धारित कार्यक्रम अपने तय समय पर होंगे। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी कोच्चि आएंगे।

PM Narendra Modi Kerala visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24-25 अप्रैल को चार राज्यों की यात्रा के दौरान केरल में आत्मघाती हमले की धमकी भरा एक पत्र से हड़कंप है। पीएम नरेंद्र मोदी के कोच्चि यात्रा के दौरान आत्मघाती हमले की धमकी वाला एक पत्र भाजपा के राज्य मुख्यालय में पहुंचा है। इस लेटर के रिसीव होने के बाद केरल को हाई अलर्ट कर दिया गया है। पीएम मोदी यहां कोच्चि वाटर मेट्रो का उद्घाटन करने और केरल से पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाएंगे।

केरल बीजेपी नेता ने बताया मलयालम में लिखा है लेटर

केरल के बीजेपी चीफ के सुरेंद्रन ने बताया कि राज्य के डीजीपी को कोच्चि में एक व्यक्ति द्वारा मलयालम में लिखा गया एक पत्र मिला और एक सप्ताह पहले बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय को भेजा गया। हालांकि, भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि सभी निर्धारित कार्यक्रम अपने तय समय पर होंगे। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी कोच्चि आएंगे। अगले दिन वह राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करने के लिए तिरुवनंतपुरम में होंगे।

शनिवार को लेटर सुर्खियों में आया

दरअसल, पीएम मोदी की यात्रा के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का एक आदेश मीडिया में लीक होने के बाद शनिवार को यह पत्र सुर्खियों में आया। एडीजीपी के उस सीक्रेट डोजियर में कई गंभीर खतरों का विवरण दिया गया है जिसमें प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का एक खतरा भी शामिल है।

सुरक्षा एजेंसियों ने नई प्लानिंग के लिए मांगे डिटेल्स

उधर, पीएम मोदी की यात्रा को लेकर सुर्खियों में आए धमकी भरे पत्र के बाद केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने नए सिरे से सिक्योरिटी प्लान तैयार करना शुरू कर दी है। राज्य पुलिस व अन्य स्टेट एजेंसियों से नए सिरे से डिटेल्स मांगे गए हैं।

केंद्र ने पीएफआई पर लगाया है प्रतिबंध

आतंकी खतरों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उसके सहयोगी संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया था। केरल में NIA के परिसरों पर छापे के दौरान, PFI के हमदर्दों और कैडरों ने कार्रवाई का विरोध किया था। राज्य में यह विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था।

यह भी पढ़ें:

सत्यपाल मलिक के पुलिस हिरासत का क्या है सच? जानिए आरकेपुरम थाने के अधिकारी क्यों कर रहे गिरफ्तारी से इनकार...

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग
बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड