चाय वाले नहीं, ये हैं चाट वाले 'मोदी जी', सुनकर चौंक गए ना...Watch Video

Published : Apr 27, 2024, 04:26 PM IST
pm modi look like .jpg

सार

लोकसभा चुनाव के दौरान गुजरात में 'पीएम मोदी' का पानीपुरी बेचता वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। दरअसर वह पीएम मोदी नहीं उनके हमशक्ल हैं जो पानीपुरी और चाट का स्टॉल लगाते हैं। वायरल वीडियो पर कमेंट भी आ रहे हैं। 

नेशनल। लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। पीएम मोदी चुनावी रैलियां में व्यस्त हैं लेकिन ऐसा है तो गुजरात के आनंद जिले में उन्हें पानीपुरी बनाते लोग कैसे देख रहे हैं। जी हैं, पीएम मोदी को एक चाट की दुकान पर पानी पुरी तैयार करते देख लोगों की आंखे भी फटी रह गईं। वे भागकर चाट के स्टॉल पर पहुंच गए लेकिन हकीकत सामन आई तो वे भी चौंक गए। दरअसल ये पीएम मोदी नहीं उनके हमशक्ल हैं। पीएम मोदी के हमशक्ल का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।

चाय नहीं चाट बेचने वाले ‘मोदी’
पीएम मोदी की प्रसिद्धि इतनी बढ़ गई है कि यदि किसी का गेटअप पीएम के जैसा जरा भी हो जाता है तो वह खुद को उनके रूप में ढालने की कोशिश करने लगता है। ऐसे गुजरात के आनंद जिले के रहने वाले अनिल भाई ठक्कर हैं जो चाट और पानीपुरी का स्टॉल लगाते हैं। मोदी जैसे लुक होने के कारण वे खुद भी उनके जैसा ही कपड़ा पहनते हैं और बाल भी वैसे ही सेट कराए हं। 

करीब 55 साल से बेच रहे पानीपुरी
अनिल ठक्कर का कहना है कि वह 18 साल से पानी पुरी बेच रहे हैं। वह मूल रूप से जूनागढ़ के रहने वाले हैं। उनके दादा के जमाने से वे लोग चाट की दुकान लगा रहे हैं। बताते हैं कि उनका लुक पीएम मोदी जैसा होने के कारण लोग उनके साथ सेल्फी भी खिंचाते हैं।  

सोशल मीडिया यूजर कर रहे कमेंट
पीएम मोदी के हमशक्ल का चाट बनाते और बेचने का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। लोकसभा चुनाव के दौरान वीडियो वायरल होने से यूजर भी चुनावी कमेंट कर रहे है। 

देखें वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत
पुतिन के स्वागत में सजा पीएम हाउस, रूसी राष्ट्रपति संग मोदी की खास PHOTOS