PM की सभा में आए लोगों के लिए पल्ली के हर घर में बनी 20 रोटी, नरेंद्र मोदी ने कहा- आपलोगों ने तो लंगर करा दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को जम्मू कश्मीर के सांबा जिले के पल्ली में सभा की। गांव के लोगों ने अधिकारियों और मेहमानों के लिए खाने-पीने का इंतजाम किया था। हर घर से कम से कम 20 रोटी दी गई।

जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को जम्मू कश्मीर के सांबा जिले के पल्ली पंचायत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में पूरे जम्मू-कश्मीर से पंचायत प्रतिनिधियों को बुलाया गया था। 

पल्ली जिले में इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन बड़ी चुनौती थी। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बड़ी संख्या में सरकारी अधिकारी आए। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग आए। इनके लिए भोजन उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती थी, क्योंकि पास में कोई होटल या ढाबा नहीं था। गांव के लोगों ने आपसी सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया और गांव आए मेहमानों के खाने-पीने का इंतजाम किया। 

Latest Videos

पंचायत प्रतिनिधियों से पीएम ने की बात
रविवार को प्रधानमंत्री ने पल्ली पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों से बात की। इस दौरान पल्ली के पंचायत प्रतिनिधी ने तैयारियों को लेकर पीएम को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारे गांव में कोई ढाबा नहीं था। मेहमान आए, सरकारी अधिकारी आए। खाने की व्यवस्था नहीं होती तो वे क्या सोचते कि किस गांव में आए हैं। इसके चलते गांव के लोगों ने उनके खाने-पीने की व्यवस्था की। खाने-पीने की पूरी व्यवस्था महिलाओं ने संभाल रखी थी। 

यह भी पढ़ें- पीएम ने दी 20 हजार करोड़ की सौगात, कहा- जम्मू-कश्मीर के लोगों को सशक्त बनाने के लिए केंद्रीय कानून लागू किए

हर घर से दी गई 20 रोटी
पल्ली पंचायत के जनप्रतिनिधी ने नरेंद्र मोदी से कहा कि जबसे आपके आने की खबर गांव में फैली मानों उत्सव सा माहौल हो गया। पीएम ने पूछा कि हर घर से कितनी रोटी आई? इसपर जनप्रतिनिधी ने कहा कि हर घर से कम से कम 20 रोटी देने का लक्ष्य रखा गया था। हर वार्ड से रोटी बसूली गई। किसी-किसी ने अपनी इच्छा से 40-50 रोटी भी दी। इसपर पीएम ने कहा कि आप लोगों ने तो बढ़िया लंगर कर दिया। पंचायत प्रतिनिधी ने कहा कि 2 हजार रोटी आती थी और चावल भी घर में बनते थे।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में पंचायत प्रतिनिधियों से की बात, कहा- धूमधाम से मनाना चाहिए गांव का जन्मदिन

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News