कार्यकर्ताओं से मिले पीएम मोदी, कहा- आपकी बदौलत तीसरी बार हमारी सरकार बनी

पीएम मोदी ने भाजपा के मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आपकी बदौलत ही तीसरी बार पार्टी सत्ता में आई है।

Yatish Srivastava | Published : Jul 19, 2024 3:17 AM IST

नेशनल न्यूज। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान किेए गए उनके प्रयासों और मेहनत की प्रशंसा की। पीएम ने कहा कि आप सबकी मेहनत एक बार फिर रंग लाई है और भाजपा फिर से सत्ता में आ गई है। आपकी बदौलत ही अगले पांच साल और देश को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री ने स्नेह मिलन कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनसे काफी बातें की। 

आपकी मेहनत से ही फिर हमारी सरकार बनी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी पार्टी ने फिर से सरकार बनाई है। लगातार तीसरी बाद हम सत्ता में आए हैं और इसका श्रेय आप लोगों की मेहनत को जाता है। आपकी बदौलत ही पार्टी ने जीत हासिल की है। कुछ जगह हमने सीटें खोई लेकिन निराश होने की कोई बात नहीं। आप सबने बहुत अच्छा काम किया है और उम्मीद है आगे भी करते रहेंगे। 

Latest Videos

पढ़ें पीएम मोदी का ट्वीट, साइकिल से डिजिटल पेमेंट तक पूरे विश्व में भारतीय उत्पाद छाए

चपरासी से लेकर क्लर्क तक से मिले मोदी
पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मीटिंग के दौरान सिर्फ राजनीतिक रैलियों और प्रचार में जुटे कार्यकर्ताओं से ही मुलाकात नहीं की। उन्होंने पार्टी कार्यालय में तैनात कर्मचारी, क्लर्क और चपरासी तक से बातचीत कर उनकी प्रशंसा की। पार्टी कार्यालय में केंद्रीय मंत्री जेपी.नड्डा ने पीएम का स्वागत किया। पार्टी महासचिव अरुण सिंह भी मौजूद रहे।

पीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा- हम एक ही परिवार के
पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यालय में मीटिंग के दौरान कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सभी एक ही परिवार का हिस्सा हैं। पीएम ने गुजरात और राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी संगठन के पुराने दिनों को याद करते हुए अपने अनुभव को भी शेयर किया। उन्होंने बताया हमने वो दिन भी देखा जब हमारी संख्या बहुत कम थी और देश की बागडोर पार्टी के हाथ में है। जहां एक एंबेसडर गाड़ी हुआ करती थी पार्टी के पास, आज कई हैं। कार्यकर्ताओं का लक्ष्य अपना सर्वश्रेष्ठ देना होना चाहिए, परिणाम की चिंता न करें।  

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया