कोच्चि में रोड शो के दौरान बुलेटप्रूफ कार छोड़ पैदल चले मोदी, अपने पीएम पर लोगों ने की फूलों की बारिश-देखें VIDEO

अपनी बुलेटप्रूफ गाड़ी छोड़कर उन्होंने धोती और सफेद शर्ट पहनकर पैदल मार्च करते हुए सबका अभिवादन किया। इस दौरान मोदी-मोदी के नारे लगते रहे।

PM Modi road show in Kochi: केरल में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कोच्चि पहुंचे। नेवल एयरबेस पर उतरने के बाद पीएम मोदी ने पहली बार अपना रोड शो किया। पीएम मोदी ने केरल में थेवारा में सेक्रेड हार्ट कॉलेज तक अपना मेगा रोड शो शुरू किया। मेगा रोड शो में प्रधानमंत्री ने पारंपरिक पोशाक पहने हुए थे। अपनी बुलेटप्रूफ गाड़ी छोड़कर उन्होंने धोती और सफेद शर्ट पहनकर पैदल मार्च करते हुए सबका अभिवादन किया। इस दौरान मोदी-मोदी के नारे लगते रहे। रोड शो में लोगों ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए फूलों की वर्षा की।

Latest Videos

दक्षिण की पारंपरिक पोशाक में दिखे पीएम मोदी

केरल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रोड शो में पारंपरिक पोशाक पहने दिखे। वह केरल की पारंपरिक पोशाक सफेद शर्ट और मुंडू (धोती) पहने नजर आए। पहला दक्षिण भारतीय राज्य केरल है जहां प्रधानमंत्री ने पैदल की मार्च किया। वह यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मेगा रोड शो के दौरान बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर, बेंगलुरु के सांसद तेजस्वी सूर्या, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अनिल एंटनी, पूर्व सांसद सुरेश गोपी और मलयालम फिल्म उद्योग के प्रमुख चेहरे उन्नी मुकुंदन, विजय येसुदास, केएस हरिशंकर, नव्या नायर और अपर्णा बालमुरली मौजूद रहे।

युवम 2023 कॉन्क्लेव में हिस्सा लेंगे पीएम

पीएम मोदी युवम 2023 कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने के लिए केरल पहुंचे हैं। इस अनौपचारिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री यूथ से संवाद करेंगे। सबसे बड़े यूथ समिट में केरल के युवाओं से सीधा संवाद करने का लक्ष्य है। इस कॉन्क्लेव का आयोजन वाइब्रेंट यूथ फॉर मॉडिफाइंग केरला द्वारा किया जाता है। यह एक स्वयंसेवी संस्था है। आयोजकों का दावा है कि इस कॉन्क्लेव के लिए एक लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें कई सामाजिक क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे। पीएम मोदी मंगलवार को कई शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। वह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंड़ी भी दिखाएंगे।

यह भी पढ़ें:

साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए पंकज सिंह, जानिए चुने जाने के बाद क्या बोले यूपी बीजेपी के विधायक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News