विमानों का पहला सेट होगा जो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा। अभी ये तीनों हस्तियां एयरइंडिया के बोइंग बी 747 विमानों का इस्तेमाल करती हैं।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो नए विमानों का बेड़ा जून 2020 तक भारत पहुंच जाएगा। ये विमान अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विमान के बराबर ही सुरक्षित होगा। माना जा रहा है कि इन विमानों की जिम्मेदारी एयर इंडिया के बजाय भारतीय वायुसेना को दी जा सकती है। सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है।
आधुनिक रक्षा प्रणाली से लेस दो बोइंग 777-300 ईआर विमान अगले साल तक भारत को मिल जाएंगे। बताया जा रहा है कि ये विमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बोइंग 747-200 बी विमान जितने ही सुरक्षित होंगे। इसमें आधुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम होगा।
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम करेंगे इस्तेमाल
ये विमानों का पहला सेट होगा जो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा। अभी ये तीनों हस्तियां एयरइंडिया के बोइंग बी 747 विमानों का इस्तेमाल करती हैं। वहीं, छोटी दूरी की उड़ानों के लिए एयरफोर्स के वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल होता है।
बोइंग 777 पहला भारतीय विमान होगा, जो विशेष सुरक्षा प्रणाली से लैस होगा। यह दुश्मन के रडार की फ्रीक्वेंसी तक जाम कर सकता है। साथ ही बिना पायलट के हस्तक्षेप के मिसाइल हमले को नाकाम कर सकता है।
ये हैं विशेषताएं
1- इन विमानों में ऑफिस और मीटिंग रूम की व्यवस्था होगी।
2- इस विमान में आधुनिक संचार प्रणाली दी गई है।
3- हवा में ईंधन भरने की क्षमता।
4- एक बार में भारत से अमेरिका तक की दूरी के बीच उड़ान भर सकेगा।
5- अमेरिकी राष्ट्रपति के विमाान एयरफोर्स वन में इस्तेमाल होने वाला सेल्फ-प्रोटेक्शन सूट भी है।