सभी मुख्यमंत्रियों को भेजा जाएगा राम मंदिर के भूमि पूजन का न्योता, हनुमानगढ़ी के दर्शन भी करेंगे PM

5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन होगा। इसके बाद मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी अयोध्या में राम भगवान और हनुमानगढ़ी के दर्शन भी करेंगे।

नई दिल्ली. 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन होगा। इसके बाद मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी अयोध्या में राम भगवान और हनुमानगढ़ी के दर्शन भी करेंगे। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देवगिरी ने यह जानकारी दी। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक,  स्वामी गोविंद देवगिरी ने बताया, पीएम मोदी राम भगवान और हनुमानगढ़ी के दर्शन भी करेंगे। मंदिर के भूमि कार्यक्रम के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा जाएगा। 
 

Latest Videos


कार्यक्रम में शामिल होंगे 200 लोग, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान
स्वामी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 150 लोगों को न्योता भेजा गया है। कार्यक्रम में कुल 200 लोग शामिल होंगे। इस दौरान कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाएगा। बताया जा रहा कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाल कृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी न्योता भेजा गया है।

9 नवंबर को आया था सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
अयोध्या में राम मंदिर- बाबरी मस्जिद विवाद पर 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में विवादित स्थल का रामलला को मालिकाना हक दिया है। इसके अलावा मस्जिद को किसी और जगह पर 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया था। इसके अलावा मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट बनाने के लिए भी कहा गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025