मोदी की पाठशाला: स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की लॉन्चिंग पर क्लास में बच्चों के साथ बैठे, साथ में देखिए यादगार तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19-20 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर हैं। दौरे की शुरुआत पीएम मोदी ने महात्मा मंदिर, गांधीनगर में DefExpo22 का उद्घाटन से की। इसके बाद अडालज में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया।

Amitabh Budholiya | Published : Oct 19, 2022 7:13 AM IST / Updated: Oct 19 2022, 04:06 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) 19-20 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान वे करीब 15,670 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इससे पहले मोदी 9 से 11 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर थे।  गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होना बाकी हैं। इससे पहले ही मोदी गुजरात के धुआंधार दौरे कर रहे हैं। गुजरात दौरे की शुरुआत पीएम मोदी ने महात्मा मंदिर, गांधीनगर में DefExpo22 का उद्घाटन से की। इसके बाद अडालज में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया। यहां पहुंचने पर मोदी का जबर्दस्त स्वागत किया गया। 

pic.twitter.com/wXVvbTq5Qw

Latest Videos

 https://t.co/7LxP6ksDvK

पढ़िए कार्यक्रम में क्या PM मोदी...
मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के शुभारंभ पर मैं सभी गुजरात वासियों को, सभी अध्यापकों और सभी युवा साथियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं। आज गुजरात अमृत काल की अमृत पीढ़ी के निर्माण की तरफ बहुत बड़ा कदम उठा रहा है। विकसित भारत के लिए, विकसित गुजरात के निर्माण की तरफ ये एक मील का पत्थर सिद्ध होने वाला है। हमने  इंटरनेट की First G से लेकर 4G तक की सेवाओं का उपयोग किया है। अब देश में 5G बड़ा बदलाव लाने वाला है। आज 5G, स्मार्ट सुविधाएं, स्मार्ट क्लासरूम, स्मार्ट टीचिंग से आगे बढ़कर हमारी शिक्षा व्यवस्था को Next Level पर ले जाएगा।

वर्चुअल रिएलिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स
अब वर्चुअल रिएलिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स की ताकत को भी स्कूलों में अनुभव किया जा सकेगा। दो दशकों में गुजरात के लोगों ने अपने राज्य शिक्षा का कायाकल्प करके दिखा दिया है। इन दो दशकों में गुजरात में सवा लाख से अधिक नए क्लारूम बने, दो लाख से ज्यादा शिक्षक भर्ती किए गए हैं। गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने गांव-गांव जाकर खुद, सभी लोगों से अपनी बेटियों को स्कूल भेजने का आग्रह किया था। परिणाम ये हुआ है कि आज गुजरात में करीब-करीब हर बेटा-बेटी स्कूल पहुंचने लगा है, स्कूल के बाद कॉलेज जाने लगा है।

यूनिक और बड़े प्रयोग
गुजरात में शिक्षा के क्षेत्र में, हमेशा ही कुछ नया, कुछ Unique और बड़े प्रयोग किए गए हैं। गुजरात में पहली बार टीचर ट्रेनिंग यूनिवर्सिटी, इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन की स्थापना हमने की थी। केंद्र सरकार ने पूरे देश में साढ़े 14 हजार से अधिक 'पीएम श्री' स्कूल बनाने का फैसला किया है। ये स्कूल पूरे देश में नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के लिए मॉडल स्कूल होंगे। गुजराती सहित अनेक भारतीय भाषाओं में पाठ्यक्रम बनाने के लिए प्रयास चल रहे हैं।नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति गुलामी की मानसिकता से देश को बाहर निकालकर टैलेंट को, इनोवेशन को निखारने का प्रयास है। भारतीय भाषाओं में भी साइंस की, टेक्नोलॉजी की, मेडिकल की पढ़ाई का विकल्प अब विद्यार्थियों को मिलना शुरू हो गया है। नीचे देखिए PM मोदी का किस तरह स्वागत हुआ...

जब मोदी का काफिला निकला तो सड़कों के दोनों किनारों पर खड़े लोगों ने उनके ऊपर फोलों की बारिश की।

मोदी को देखने के लिए सड़कों के किनारे जबरदस्त भीड़ थी। हर कोई अपने पीएम को एक बार देखना चाहता था। मोदी ने भी अपने प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

पीएम का ग्रांड वेलकम करने के लिए सड़क किनारे खड़ी महिलाओं ने हाथ में फूलों की थाली ले रखा था। मोदी का काफिला जैसे ही इनके सामने से निकला सभी ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।

मोदी की कार गुलाब के फूलों से ढंक गई। सड़कों पर फूल ही फूल दिख रहे थे। कोई मोबाइल में अपने पीएम की फोटो क्लिक कर रहा था, कोई हाथ हिलाकर उनका अभिनंदन करने में मशगूल था।

इस तस्वीर में देखिए। मोदी की एक झलक पाने के लिए ये लोग कितने उत्साहित दिख रहे हैं। पीएम ने भी किसी को निराश नहीं किया। उन्होंने सभी का हाथ हिलाकर, हाथ जोड़कर अभिनंदन किया।

 

मोदी-मोदी के जयकारे और फूलों की बारिश। गुजरात की धरती पर कुछ इस तरह से पीएम का भव्य स्वागत करने उनके प्रशंसकों की भीड़ सड़क के किनारे लगी रही।

तजिंदर सिंह ने सिसोदिया पर साधा निशाना
दूसरी ओर भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बच्चों से मिलने वाली तस्वीर ट्वीट कर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा है। 

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री