PM मोदी ने 'श्रीराम घर आए' भजन गायिका को सराहा, आप भी सुनें यह मन को छू लेने वाला गीत

Published : Jan 07, 2024, 01:13 PM ISTUpdated : Jan 16, 2024, 06:43 PM IST
lakshadweep

सार

अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। देश-दुनिया के हजारों दिग्गज भी मौजूद रहेंगे। 

Geeta Rabari Ram Bhajan. राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की घड़ी नजदीक आ रही है और पूरा देश राम मय होता जा रहा है। राम को लेकर नए-नए गाने, गीत-संगीत और कविताएं भी लिखी जा रही हैं। पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में हैशटैग राम भजन का जिक्र किया था और देशवासियों से कहा था कि राम से जुड़ी अपनी कविताएं और गीत इसी हैशटैग के साथ शेयर करें। इस बीच श्रीराम घर आए भजन भी खूब पसंद किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस भजन की तारीफ की है और इसकी गायिका गीता राबरी की भी तारीफ की है।

पीएम मोदी का सोशल मीडिया पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम घर आए गीत की गायिका गीता राबरी की जमकर तारीफ की है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा-अयोध्या में प्रभु श्री राम के दिव्य-भव्य मंदिर में राम लला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है। देशभर के मेरे परिवारजनों को उनकी प्राण-प्रतिष्ठा की बेसब्री से प्रतीक्षा है। उनके स्वागत में गीताबेन रबारी जी का ये भजन भावविभोर करने वाला है। उन्होंने भजन का यूट्यूब लिंक भी शेयर किया है, जिस पर यह भजन सुना जा सकता है।

 

 

मन की बात में पीएम मोदी ने शेयर किया #Rambhajan

पीएम मोदी ने 22 जनवरी 2024 को होने जा रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले युवाओं से अपील की कि सोशल मीडिया को राममय किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने 31 दिसंबर को मन की बात कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। पीएम ने भगवान राम को समर्पित गीतों को इसका एक बेहतरीन जरिया बताते हुए अपील की है कि #ShriRamBhajan के जरिए प्रभु श्रीराम के भजनों को सोशल मीडिया पर शेयर किया जाए। पीएम ने कहा कि कला की दुनिया ने अलग तरीके से राम मंदिर के लिए नए-नए गीत, भजन, कविताएं लिखी हैं। पूरे देश के लोग हैशटैग रामभजन के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त करें।

यह भी पढ़ें

मालदीव मंत्री के कमेंट पर बड़ी संख्या में भारतीय कैंसिल कर रहे मालदीव टूर, सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट कर जताया विरोध

PREV

Recommended Stories

मनरेगा: सिर्फ नाम ही नहीं काम के तरीके और दिन भी बदल गए, जानिए पूरा डिटेल
Forbes World’s Most Powerful Women 2025: लिस्ट में भारत की 3 दिग्गज, जानिए नंबर 1 कौन?