PM मोदी के Lakshadweep पोस्ट ने उड़ाई मालदीव की नींद, यह क्या कह गए बौखलाए मालदीवी मंत्री?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप का दौरा किया और वहां की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इसके बाद लोगों में लक्षद्वीप की खूबसूरती को लेकर क्रेज पैदा होने लगा।

 

Lakshadweep vs Maldives. पीएम मोदी ने लक्षद्वीप दौरे की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिससे पड़ोसी देश को दिक्कत हो गई। दरअसल, मालदीव को यह डर सता रहा है कि पर्यटकों ने अगर लक्षद्वीप का रूख किया तो उनके देश के समुद्री तट खाली हो जाएंगे। इससे बौखलाए मालदीव के एक मंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि भारत को समुद्र पर्यटन में मालदीव का मुकाबला करने में कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। जानकारी के लिए बता दें कि मालदीव में नए राष्ट्रपति के आने के बाद से भारत और मालदीव के संबंधों में तनाव है।

पीएम मोदी के पोस्ट ने उड़ाई नींद

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें शेयर कीं। इनमें वे शांत समुद्र के किनारे कुर्सी पर आराम करते दिखे। वहीं दूसरी तस्वीर में पीएम मोदी सी स्पोर्ट्स की वेशभूषा में दिखाई दिए। इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर आने के बाद यह चर्चा तेजी से होने लगी कि भारत का यह राज्य तो पर्यटन का स्वर्ग है। कई यूजर्स ने कमेंट किए कि मालदीव या मकाऊ जाने से तो अच्छा है कि अपने देश के इस खूबसूरत द्वीप की सैर की जाए। जानकारी के लिए बता दें कि लक्षद्वीप भारत का केंद्र शासित प्रदेश है। यह 32 वर्ग किलोमीटर में फैला 36 छोटे-छोटे द्वीपों का समूह। यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यही वजह है कि मालदीव को पीएम मोदी की तस्वीरें रास नहीं आ रहीं।

सोशल मीडिया पर मालदीव बॉयकाट ट्रेंड में रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप की तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हैशटैग बॉयकाट मालदीव ट्रेंड करने लगा। ज्यादातर यूजर्स ने कहा कि मालदीव में छुट्टियां बिताने की जगह लक्षद्वीप में पर्यटन किया जाए। बस क्या था मालदीव इससे परेशान हो गया है सोशल मीडिया पर भारत को लक्ष्य बनाकर पोस्ट किया गया। वैसे भी नवंबर 2023 में जबसे मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू बने हैं, तब से भारत के साथ उनके संबधों में तनाव आ गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि मोइज्जू चीन के समर्थक नेता हैं और चीन का दौरा भी करने वाले हैं। उन्होंने सत्ता संभालने के बाद पहले भारत की नीति को खत्म करने का भी ऐलान किया था। पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति की मुलाकात दुबई में हुए जलवायु समिट के दौरान हुआ था।

यह भी पढ़ें

मालदीव की सत्तारूढ़ पार्टी के नेता ने भारतीयों के लिए की गंदी बाद, सोशल मीडिया पर शुरू हुआ Boycott Maldives अभियान

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts