
PM Modi rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली में रैली को संबोधित करते हुए INDIA अलायंस और आप पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में हो रहे विकास कार्यों के बीच INDIA गठबंधन दिल्ली को बर्बाद करने में लगा हुआ है। वे दिल्ली के लोगों को लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। कांग्रेस की तो चार पीढ़ियों ने शासन किया लेकिन चार सीट पर भी चुनाव लड़ने के लायक नहीं हैं।
पाकिस्तानी शरणार्थियों से भी की मुलाकात
पीएम मोदी शनिवार की शाम को दिल्ली नार्थ ईस्ट संसदीय क्षेत्र में रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली में नेपाल सहित 10 देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने हाल ही में सीएए लागू होने के बाद भारत की नागरिकता हासिल करने वाले पाकिस्तानी शरणार्थियों से भी मुलाकात की है।
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये मौका परस्त गठबंधन तुष्टिकरण के लिए देश में हिंसा भी फैला सकता। याद कीजिए, जब सीएए कानून आया था, तब इन्होंने महीनों के लिए दिल्ली को बंधक बना दिया था। पहले रास्ते रोके, फिर दंगे कराए। लेकिन आज इनके झूठ का पर्दाफाश हो चुका हैं। दिल्ली में वर्षों से रह रहे शरणार्थियों को नागरिकता मिल रही है।
उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन दिल्ली को बर्बाद करने में लगा हुआ है। वे दिल्ली के लोगों को लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ये लोग भ्रष्टाचार खत्म करने के नाम पर आए थे लेकिन आज ये लोग करोड़ों रुपये के घोटालों के कारण जेल में हैं। कांग्रेस की चार पीढ़ियों ने दिल्ली में शासन किया लेकिन आज पार्टी की ऐसी हालत है कि वे यहां 4 सीटों पर भी चुनाव नहीं लड़ सकते।
संपत्ति छीनने वालों से बचाने के लिए यह चुनाव हो रहा
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा कोई वारिस नहीं है। 140 करोड़ देशवासी, वही मेरे वारिस हैं। यह वह समय है जब भारत विकास की छलांग लगा रहा है। 2024 का चुनाव भारत को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनाने के लिए है। यह चुनाव देश की अर्थव्यवस्था को उन शक्तियों से बचाने के लिए भी है जो अपनी नीतियों से देश को दिवालिया बनाना चाहते हैं। यह गरीबों और मध्यम वर्ग को उन लोगों से बचाने के लिए भी है जो उनकी संपत्ति छीनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 2024 का ये चुनाव, उस परंपरा और सोच को हराने के लिए है, जिसने वर्षों तक भाई-भतीजावाद, परिवारवाद के चलते भारत के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है।
उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई भी जगह हो, इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास इन्वेस्टमेंट लेकर आता है। आज छोटे से छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े-बड़े बिजनेस तक सभी फायदे में हैं, क्योंकि भारत सरकार दिल्ली का चौतरफा विकास कर रही है।
यह भी पढ़ें:
अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कहा-अपने सभी नेताओं के साथ कल 12 बजे बीजेपी ऑफिस आ रहा हूं…
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.