स्वतंत्रता दिवस पर की गई घोषणाओं की पीएम मोदी ने की समीक्षा: जाना लखपति दीदी वाला टारगेट कबतक होगा पूरा

Published : Oct 10, 2023, 09:27 PM IST
PM Modi review meeting

सार

प्रधानमंत्री मोदी ने हाईलेवल मीटिंग की अध्यक्षता की। अधिकारियों से अपने स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषण के आधार पर की गई घोषणाओं के बारे में बिंदूवार जानकारी ली। 

PM Modi review meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषण के दौरान की गई घोषणाओं के आधार पर शुरू की गई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की है। पीएम मोदी ने हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को घोषणा में की गई योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश देते हुए उनकी वर्तमान प्रगति के बारे में जाना। पीएम ने 2 करोड़ लखपत दीदी बनाने से लेकर 15,000 महिला एसएचजी को ड्रोन से सशक्त बनाने तक की योजनाओं पर चर्चा की। इसके अलावा जन औषधि स्टोरों का दायरा तेजी से 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने की योजना का हाल जाना।

प्रधानमंत्री मोदी ने हाईलेवल मीटिंग की अध्यक्षता की। अधिकारियों से अपने स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषण के आधार पर की गई घोषणाओं के बारे में बिंदूवार जानकारी ली।

पीएम ने अधिकारियों से 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने यानी एसएचजी या आंगनबाड़ियों से जुड़ी 2 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने की बात कही थी। उन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए योजनाबद्ध विभिन्न आजीविका इनिशिएटिव का जायजा लिया।

अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम ने 15,000 महिला स्वयं सहायता समूहों को कृषि और संबंधित उद्देश्यों के लिए ड्रोन से लैस करने की बात कही थी। पीएम को इसे लागू करने की योजनाओं के बारे में प्वाइंटवाइज जानकारी ली। इसमें महिला स्वयं सहायता ग्रुप्स की ट्रेनिंग से लेकर एक्टीविटीज मॉनिटरिंग तक शामिल है।

पीएम ने सस्ती दवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए भारत में जन औषधि स्टोरों की संख्या मौजूदा 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने की भी बात कही थी। पीएम ने इस विस्तार के लिए कार्यान्वयन रणनीति की समीक्षा की।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला