Photos: दक्षिण में पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, तमिलनाडु के कोयम्बटूर में मोदी-मोदी और जयश्रीराम के खूब लगे नारे

Published : Mar 19, 2024, 12:04 AM ISTUpdated : Mar 19, 2024, 12:05 AM IST

PM Modi Coimbatore roadshow: लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री की रैलियां व रोड शो और बढ़ गये हैं। सोमवार को पीएम मोदी ने कर्नाटक और तमिलनाडु में रोड शो व रैलियां की हैं। तमिलनाडु के कोयम्बटूर में भारी संख्या में लोग पीएम के स्वागत में जुटे। 

PREV
16

प्रधानमंत्री ने सोमवार की शाम तमिलनाडु के कोयंबटूर में रोड शो किया। यह रोड शो करीब 3.5 किलोमीटर लंबा रहा। करीब एक घंटे के आसपास के इस रोड शो में काफी लोग उमडें। पीएम की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों हर वर्ग के लोग जोश में दिखे।

26

रोड शो में काफी संख्या में लोग जुटे। लोग मोदी..मोदी.. के नारे लगा रहे थे। फूलों की बारिश कर पीएम का स्वागत किया गया। नरेंद्र मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

36

पीएम मोदी के साथ वाहन पर तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन भी मौजूद थे। रोड शो में आए लोगों का उत्साह देखते बन रहा था।

46

रोड शो में कुछ लोग 'मैं हूं मोदी का परिवार' लिखा प्लेकार्ड लेकर आए। रोड शो के रास्ते को भाजपा के झंडों से पाट दिया गया था।

56

रोड शो से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के शिवमोगा में रोड शो किया। यहां भी काफी संख्या में लोग प्रधानमंत्री के स्वागत को पहुंचे।

66

लोग अपने घरों की छतों और बालकनी में खड़े होकर नरेंद्र मोदी को देखा। हर ओर पीएम मोदी को लेकर क्रेज दिखा।

यह भी पढ़ें:

एनडीए का बिहार में सीटों का बंटवारा: बीजेपी 17, नीतीश कुमार को मिली 16 सीटें, भतीजा चिराग को 5, चाचा पारस खाली हाथ

Recommended Stories