पीएम मोदी बोले, बजट में आधुनिक भारत पर जोर,गांवों में बढ़ेगा रोजगार

Published : Feb 01, 2020, 05:13 PM ISTUpdated : Feb 01, 2020, 05:28 PM IST
पीएम मोदी बोले, बजट में आधुनिक भारत पर जोर,गांवों  में बढ़ेगा रोजगार

सार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने के बीद पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया। पीएम ने कहा, मैं इस दशक के पहले बजट के लिए, जिसमें विजन भी है, ऐक्शन भी है। 

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने के बीद पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने बजट के विजन को स्पष्ट किया। देश को संबोधित करते हुए कहा, मैं इस दशक के पहले बजट के लिए, जिसमें विजन भी है, ऐक्शन भी है, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

कौशल विकास पर बल दिया गया  

रोजगार के मुख्य क्षेत्र कृषि, बुनियादी ढाँचे, वस्त्र और प्रौद्योगिकी हैं। रोजगार सृजन को बढ़ाने के लिए, इन चारों को इस बजट में बहुत अधिक बल दिया गया है। आज के बजट में कई नए कदमों का ऐलान किया है इस बजट में कौशल विकास पर बल दिया गया है, निर्यात बढ़ाने के लिए नई घोषणाएं की गई और इफ्रास्ट्रक्चर के लिए 2 लाख करोड़ रुपए से रोज़गार बढ़ेगा।किसानों के लिए अपने उत्पादों को सही तरह से मार्केट करने और ट्रांसपोर्ट के लिए - किसान रेल और कृषि उड़ान के द्वारा नई व्यवस्था बनाई जाएगी। आज सरकारी नौकरी के लिए युवाओं को कई अलग-अलग परीक्षाएं देनी होती हैं। इस व्यवस्था को बदलकर, अब नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी द्वारा लिए गए ऑनलाइन कॉमन एक्जाम के जरिए, नियुक्तियां की जाएंगी। 

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला